पासपोर्ट और लाइसेंस के सत्यापन संबंधी प्रार्थना पत्रों का जल्‍द होगा न‍िस्‍तारण, मुरादाबाद एसएसपी ने द‍िए न‍िर्देश

Moradabad Police एसएसपी पवन कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध रोकने पर जोर दिया। कहा क‍ि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:18 AM (IST)
पासपोर्ट और लाइसेंस के सत्यापन संबंधी प्रार्थना पत्रों का जल्‍द होगा न‍िस्‍तारण, मुरादाबाद एसएसपी ने द‍िए न‍िर्देश
एसएसपी ने साइबर अपराध रोकने पर जोर दिया

मुरादाबाद, जेएनएन। एसएसपी पवन कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध रोकने पर जोर दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि थानों में पासपोर्ट व लाइसेंस के सत्यापन के लिए आने वाले प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण किया जाए। ताकि कोई भ्रष्टाचार का आरोप न लगा सके।

उन्‍होंने कहा क‍ि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए। थाने में आने वाले फरियादियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। जनता से मित्रवत व्यवहार करें। इस दौरान एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, एएसपी अनिल कुमार यादव के साथ सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

इस तारीख पर म‍िलेगा राशन : रामपुर में डिपो होल्डर जून माह में 20 से 30 जून तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक कुरील ने बताया कि अंत्‍योदय राशनकार्ड धारकों को गेहूं 20 किलो प्रति राशन कार्ड, चावल 15 किला प्रति राशनकार्ड व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को गेहूं तीन किलो प्रति यूनिट, चावल दो किलो प्रति यूनिट निश्शुल्क एवं अंत्‍योदय राशन कार्ड धारकों को 18 रुपये प्रति किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। 30 जून वितरण की अंत‍िम तिथि होगी। किन्हीं कारणों से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुए प्राप्त न कर सकने वाले राशनकार्ड धारक 30 जून को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। वितरण दिवसों में उचित दर की दुकानें सुबह छह से रात नौ बजे तक खुली रहेगी। उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें :-

Fraud in UP Police : जीजा की जगह पुलिस की नौकरी करने वाला साला गिरफ्तार, दोनों आरोप‍ितों को भेजा जेल

रामपुर में बिन ब्याही मां ने बच्ची को दिलाया पिता का नाम, पहले से शादीशुदा प्रेमी से क‍िया न‍िकाह, पढ़ें पूरा मामला

Fraud in UP Police : वर्दी पहनकर पीआरवी कर्मियों के प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचा था फर्जी सिपाही

Fraud in UP Police : श‍िक्षा व‍िभाग के एक कागजात ने खोल दी जीजा और साले की पोल, एक दस्‍तावेज पर थी आपत्ति

chat bot
आपका साथी