मुरादाबाद के लोगों से अपीली, पनपने न दें मच्छर, बुखार आने पर तुरंत डाक्टर से करें बात, रहेंगे स्वस्थ

Do not allow mosquitoes to breed जिले में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। साधारण बुखार से भी लोग डर रहे हैं। लेकिन जरा सी सावधानी बरतने से खुद और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं। बुखार के लक्षण पहचानने के बाद फौरन चिकित्सक से परामर्श लेना है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:47 AM (IST)
मुरादाबाद के लोगों से अपीली, पनपने न दें मच्छर, बुखार आने पर तुरंत डाक्टर से करें बात, रहेंगे स्वस्थ
पर्दे के कोनों और बेड-दीवान के नीचे भी करें दवा का छिड़काव

मुरादाबाद, जेएनएन। Do not allow mosquitoes to breed : जिले में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। साधारण बुखार से भी लोग डर रहे हैं। लेकिन, जरा सी सावधानी बरतने से खुद और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं। बुखार के लक्षण पहचानने के बाद आपको फौरन ही चिकित्सक से परामर्श लेना है। रविवार को दैनिक जागरण कार्यालय में हुए हेलो डाक्टर कार्यक्रम में पूर्व होम्योपैथ अधिकारी डा. राजकुमार शर्मा ने पाठकों के सवालों का जवाब दिया। उन्हें उपचार बताने के साथ ही बुखार के लक्षण पहचानने की भी सलाह दी। उन्होंने बताया कि पौष्टिक आहार लेने के साथ ही होम्योपैथ की दवा लेने से बुखार पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

इन्होंने पूछे सवालः आशियाना कालोनी के अनिल सक्सेना, पाकबड़ा होली वाला कुआं के राम निवास गुप्ता, नेकपुर के राजकुमार, करूला जयंतीपुर के मुहम्मद गयास, लाइनपार चाऊ की बस्ती के तुषार कश्यप, रामपुरा दोराहा से आरिफ अली, मंडी चौक से रामलाल अग्रवाल, हरथला से फैजान, दौलतबाग से मुहम्मद तंजीम आदि ने सवाल किए। जिनका चिकित्सक द्वारा जवाब दिया गया।

इन बातों का रखें ख्याल

- डेंगू एडीज मादा मच्छर से होता है

- घर और आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने दें

- पर्दे के पीछे और कोनों का ध्यान रखें

- मच्छरदानी का प्रयोग करें

- फुल आस्तीन के कपड़े पहनें

लक्षण

- तीन से सात दिन में लक्षण नजर आते हैं

- एक दम बुखार आता है

- शरीर की हड्डियां दर्द करती हैं

- स्वाद भी खराब होता है

- पाचन खराब होने से बदहजमी होगी

- उल्टी, पेट दर्द भी हो सकता है

- प्लेट्लेट्स कम होंगी

- खून भी निकल सकता है

ये करें

- बुखार का टेम्प्रेचर बढ़ने न दें

- तरल पेय पदार्थ का सेवन करते रहें

- खून की जांच कराएं

- खुदसे कोई दवा न खाएं

- चिकित्सक से सलाह लें

- होम्योपैथ दवा युपिटोरियम परफोरेटम 200 सुबह सात बजे लें

chat bot
आपका साथी