मुरादाबाद में डांट से खफा युवक ने गैराज पर बोला हमला, लहराया तमंचा

मारपीट में मुजीब घायल हो गया। इरफान अहमद भागकर जान बचाई। घटना की जानकारी अगवानपुर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई। मौके से हारून कलवा यासीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 12:10 PM (IST)
मुरादाबाद में डांट से खफा युवक ने गैराज पर बोला हमला, लहराया तमंचा
हाईवे स्थित सेरुवा चौराहे पर गैराज चलाते हैं।

मुरादाबाद। अगवानपुर के मुहल्ला ततारपुर निवासी इरफान अहमद हरिद्वार हाईवे स्थित सेरुवा चौराहे पर गैराज चलाते हैं। छजलैट थाना क्षेत्र के सराय खजूर गांव का रहने वाला यासीन वहां काम सीखता है। 

इरफान अहमद ने किसी बात को लेकर याशीन को डांट दिया। इससे आग बबूला होकर युवक घर चला गया। कुछ ही देर में वह परिजनों संग वापस लौटा। धावा बोल कर आरोपितों ने गैराज पर हमला बोल दिया। तमंचा लहराते हमलावरों ने मारपीट की। इससे भगदड़ मच गई। मारपीट में मुजीब घायल हो गया। इरफान अहमद भागकर जान बचाई। घटना की जानकारी अगवानपुर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई। मौके से हारून, कलवा, यासीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अन्य आरोपित भागने में सफल रहे। चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। 

chat bot
आपका साथी