अमरोहा के कोरोना संक्रमित डॉक्टर का लंदन में निधन Amroha News

परिवार के साथ लंदन में ही पले-बढ़े थे डा. जीशान। नौगावां सादात स्थित घर पर गम का माहौल बना। सगे संबंधी और रिश्तेदारों ने प्रकट किया दुख।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:58 PM (IST)
अमरोहा के कोरोना संक्रमित डॉक्टर का लंदन में निधन Amroha News
अमरोहा के कोरोना संक्रमित डॉक्टर का लंदन में निधन Amroha News

अमरोहा,जेएनएन। लंदन में ड्यूटी कर रहे नौगावां सादात के चिकित्सक का कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। वह परिवार के साथ लंदन में ही रहते थे। नौगावां सादात में उनके परिवार के अन्य लोग रहते हैं। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के लोगों ने पीडि़त परिजनों को सांत्वना दी।

नौगावां सादात के मुहल्ला गूला तालाब में रहने वाले तासीर हैदर आजादी से पहले ब्रिटिश सेना में कार्यरत थे। उस दौरान वह रावलङ्क्षपडी में तैनात थे। आजादी के बाद देश का बंटवारा हुआ तो तासीर हैदर नौगावां सादात आ गए। उनके बेटे डॉ.जीशान हैदर आब्दी की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई नौगावां सादात में हुई तथा बाद में वह लंदन चले गए। वहां पर पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन के अस्पताल में ही बतौर चिकित्सक तैनात हो गए। पत्नी व चार बच्चे भी वहीं रहते हैं।

इन दिनों वह कोरोना पीडि़तों का उपचार कर रहे थे। उपचार करते समय वह खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए। लंदन में ही उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार को उनका निधन हो गया। यह जानकारी लंदन से उनके दोस्त आयतुल्ला अकील-उल-गर्बी ने दी। डॉ. जीशान मोहर्रम के दौरान नौगावां सादात आते थे। अब बीते एक साल से वह नौगावां सादात नहीं आए थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के लोगों ने पीडि़त परिजनों को सांत्वना दी।  

chat bot
आपका साथी