शिकायत करने पहुंची महिला से जाति पूछकर सीओ ने भीख मांगने की दी सलाह, अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले की जांच

कोतवाली सीओ कार्यालय में शिकायत करने पहुंची महिला ने अफसर पर भीख मांगने की सलाह देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस मुख्यालय में शिकायत होने के बाद अमरोहा जनपद पुलिस को जांच सौंपी गई है। महिला को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:07 PM (IST)
शिकायत करने पहुंची महिला से जाति पूछकर सीओ ने भीख मांगने की दी सलाह, अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले की जांच
इस मामले में पुलिस मुख्यालय में शिकायत होने के बाद अमरोहा जनपद पुलिस को जांच सौंपी गई है।

 मुरादाबाद, जेएनएन। कोतवाली सीओ कार्यालय में शिकायत करने पहुंची महिला ने अफसर पर भीख मांगने की सलाह देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस मुख्यालय में शिकायत होने के बाद अमरोहा जनपद पुलिस को जांच सौंपी गई है। आरोप लगाने वाली महिला को अमरोहा पुलिस ने नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

14 सितंबर 2020 को आवास में कब्जे की शिकायत लेकर रीता शर्मा कोतवाली सीओ कार्यालय में पहुंची थी। वह मंडी चौक के गुड़िया मुहल्ला में रहती हैं। इस दौरान महिला ने कोतवाली सीओ पर आरोप लगाए थे, कि जब वह शिकायत करने पहुंची तो, सीओ ने जाति पूछकर भीख मांगने की सलाह दी। इसके अगले दिन महिला डीएम कार्यालय के बाहर कटोरा हाथ में लेकर भीख मांगने पहुंच गई थी। हालांकि, सीओ ने इस प्रकार की बात कहे जाने से इन्कार कर दिया था। इस मामले में महिला ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत पत्र भेजकर दूसरे जनपद की पुलिस से जांच कराने की मांग की थी। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने 25 जनवरी 2021 को पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरोहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए थे। पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले में उसने अपने बयान लिखित रूप से जांच अधिकारी को भेज दिए है। जो आरोप उसने पहले लगाए थे, उन पर वह आज भी कायम हैं।

chat bot
आपका साथी