Amroha Panchayat Election 2021 : ज‍िले में 15,653 प्रत्‍याशी हैं चुनाव मैदान में, 88232 मतदाता पहली बार करेंगे वोट

अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे 15653 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। 1038675 मतदाता उनकी किस्मत लिखेंगे। 88232 मतदाता पहली बार वोट करेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:50 AM (IST)
Amroha Panchayat Election 2021 : ज‍िले में 15,653 प्रत्‍याशी हैं चुनाव मैदान में, 88232 मतदाता पहली बार करेंगे वोट
जनपद में पहली बार 88,232 मतदाता चुनाव में डालेंगे वोट।

मुरादादाबाद, जेएनएन। अमरोहा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे 15,653 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। 10,38,675 मतदाता उनकी किस्मत लिखेंगे। इसमें 88,232 मतदाता पहली बार वोट करेंगे। उनका झुकाव ही प्रत्याशियों की हार-जीत तय करेगा। बहरहाल, प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।

जनपद में 10,38,675 मतदाता हैं। इनमें अमरोहा ब्लाक क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,85,433, जोया में 2,44,411, गजरौला में 1,41,836, धनौरा में 1,48,571, हसनपुर में 1,46,482, गंगेश्वरी में 1,71,942 है। जिनमें 88,232 युवा मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। आज सभी मतदाता जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे 373 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान पद के 6016, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 3015 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 6249 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें बड़ी भूमिका युवा वोटर निभाएंगे। उनका झुकाव ही प्रत्याशियों का सितारा चमकाएगा और बुझाएगा। हालांकि, प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के पूरे प्रयास किए हैं। किस प्रत्याशी का उनके ऊपर जादू चला है और किसका नहीं, यह सब मतगणना के समय पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी