अनोखी शादी : चार युवकों संग घर से भागी थी युवती, पकड़ी गई तो पंचायत ने पर्ची निकलवा करा दी शादी

मुरादाबाद मंडल के रामपुर ज‍िले के टांडा क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया। चार दोस्तों के साथ घर से भागी लड़की को पकड़ ल‍िया गया। मामले को लेकर पंचायत बैठी। पंचायत ने भी अजीब शर्त रख दी। इन्‍हीं लड़कों में से युवती को दूल्‍हे का चुनाव करना था

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:47 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:01 PM (IST)
अनोखी शादी : चार युवकों संग घर से भागी थी युवती, पकड़ी गई तो पंचायत ने पर्ची निकलवा करा दी शादी
पंचों ने इस पर फैसले के लिए तीन दिन का समय मांगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर के टांडा क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी का फैसला पंचायत में इस तरह हुआ ज‍िसकी क‍िसी ने उम्‍मीद ही नहीं की थी। दरअसल अपने चार दोस्तों के साथ घर छोड़ने वाली लड़की को जब दोस्तों के साथ पकड़ लिया गया तो उसके स्वजन लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने लगे। इस पर लड़कों के स्वजनों ने पंचायत बुला ली। पंचों ने इस पर फैसले के लिए तीन दिन का समय मांगा। इसके बाद अजीब फैसला सुना द‍िया। 

रामपुर ज‍िले के टांडा क्षेत्र का यह मामला आजकल चर्चाओं में है। एक युवती को अपने चार दोस्‍तों के साथ घर से भागने की अनोखी सजा म‍िली। टांडा की युवती कुछ द‍िन पहले चार लड़कों के साथ भाग गई थी। स्‍वजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच लड़की और उसके चार दोस्‍तों को पकड़ ल‍िया गया। लड़़की केे स्‍वजन चाहते थे क‍ि वे आरोप‍ित लड़कों पर मुकदमा दर्ज करा दें लेकिन आरोप‍ितों के स्‍वजनों ने मामले को पंचायत में सुलझाने का दबाव बनाया। इसकेे बाद पंचायत बैठी। पंचों ने लड़की के सामने चारों लड़कों में से किसी एक से शादी करने की शर्त रख दी। लड़की को ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं थी और लड़के भी शादी को तैयार नहीं थे। लेकिन, पंचायत के फैसले के आगे वे मजबूर थे।  लड़की चार लड़कों में से क‍िसी का भी चुनाव नहीं कर पा रही थी। वह पूरी तरह असमंजस में पड़ गई थी और इस फैसले से हैरान भी थी। इसके बाद पर्ची से नाम तय करने का सुझाव दिया गया। सभी इस पर तैयार हो गए। चारों लड़कों के नाम की पर्ची डाल कर छोटे बच्चे से उठवाई, जिस लड़के का नाम पर्ची में निकला उसके साथ युवती की शादी कर दी गई। गुरुवार को अनूठी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मुरादाबाद मंडल में यह पहला ऐसा मामला है ज‍िसमें पर्ची से दूल्‍हे का चुनाव क‍िया गया।

chat bot
आपका साथी