त्योहारी सीजन में ऑटो, मॉल, ब्यूटी पार्लर समेत सभी कर्मचारियों के होंगे नमूने

मुरादाबाद कोरोना भी त्योहारी हो गया। कांटेक्ट ट्रेसिग पर जोर दे रहा स्वास्थ्य विभाग बाजार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:09 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:09 AM (IST)
त्योहारी सीजन में ऑटो, मॉल, ब्यूटी पार्लर समेत सभी कर्मचारियों के होंगे नमूने
त्योहारी सीजन में ऑटो, मॉल, ब्यूटी पार्लर समेत सभी कर्मचारियों के होंगे नमूने

मुरादाबाद: कोरोना भी त्योहारी हो गया। कांटेक्ट ट्रेसिग पर जोर दे रहा स्वास्थ्य विभाग बाजार में काम करने वाले 30 फीसद कर्मचारियों के आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट कराएगा। बुधवार दोपहर साढ़े 12 से दो बजे तक प्रमुख सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिग में निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन ऐसे कर्मचारियों की सिलसिलेवार जांच होगी।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर शासन गंभीर है। वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुरादाबाद के हालात पर रिपोर्ट मांगी। कांटेक्ट ट्रेसिग में प्रतिदिन कितने संक्रमित निकल रहे हैं और होम आइसोलेशन वाले मरीजों को किस तरह ट्रीट किया जा रहा है, आदि की जानकारी भी मांगी गई। इसके बाद भीड़ वाले क्षेत्रों में नमूने कराने को कहा गया। 16 दिवसीय अभियान में बाजार में काम करने वाले ऑटो चालक, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी डिजाइन बनाने वाले, मिठाई की दुकान वाले, रेस्टोरेंट, पूजा स्थल आदि में रहने वाले लोगों की जांच की जाएगी। इस तरह कराई जाएगी जांच

तारीख कर्मचारी

29 अक्टूबर टेंपो-तीन पहिया वाहन/रिक्शा

30 अक्टूबर मेहंदी कलाकार/ब्यूटी पार्लर

31 अक्टूबर मिठाई की दुकानें

एक नवंबर रेस्तरां

दो नवंबर पूजा स्थल

तीन नवंबर मॉल-सुरक्षा कर्मचारी

चार नवंबर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें /

पांच नवम्बर स्ट्रीट वेंडर, मूर्ति//दीया वेंडर

छह नवंबर पटाखा विक्रेता

सात नवंबर पूजा स्थल

आठ नवंबर मिठाई की दुकानें

नौ नवंबर फल-सब्जियों के विक्रेता

10 नवंबर उपहार तैयार करने वाली दुकानें

11 नवंबर वाहन शोरूम

12 नवंबर दीया वेंडर बाजार, मॉल आदि सेक्टरों में काम करने वाले कर्मचारियों के 30 फीसद आरटीपीसीआर और 50 फीसद एंटीजन टेस्ट कराए जाएंगे। टीमों ने इसकी सूची बना ली है।

डा. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी