लाकडाउन में भी की जा रही है शराब की ब‍िक्री, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ल‍िया संज्ञान

ज‍िले के अमरोहा के सैदनगली में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा 17 मई तक के लिए बंदी घोषित किए जाने के बावजूद क्षेत्र में कुछ स्थानों पर शराब की दुकान खुल रही है। दुकानों पर सेल्‍समैन मनमाने रेट में निर्धारित मात्रा से अधिक शराब ग्राहकों को देते रहे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:55 PM (IST)
लाकडाउन में भी की जा रही है शराब की ब‍िक्री, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ल‍िया संज्ञान
ग्राहक शराब की पेटी भी खरीद कर ले जाते हुए दिखाई दिए।

मुरादाबाद। ज‍िले के अमरोहा के सैदनगली में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा 17 मई तक के लिए बंदी घोषित किए जाने के बावजूद क्षेत्र में कुछ स्थानों पर शराब की दुकान खुल रही है। दुकानों पर सेल्‍समैन मनमाने रेट में निर्धारित मात्रा से अधिक शराब ग्राहकों को देते रहे।

सैदनगली एक दुकान से ग्राहक शराब की पेटी भी खरीद कर ले जाते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं जागरूक लोगों ने शराब की दुकान से पेटी खरीद कर ले जाते हुए एवं दुकान पर लगी भीड़ की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दी है। थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि बंदी के दौरान शराब की दुकान खोलने का मामला संज्ञान में नहीं है। ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी