मुरादाबाद की सीएचसी और पीएचसी के कबाड़ में मिली पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजाल, जानें वजह

Drug to kill stomach worms Found in Junk of Hospital करोड़ों रुपये की दवा हर साल लोगों की सेहत सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिलती है। सरकार ने स्कूली बच्चों के पेट के कीड़े मारने के लिए एल्बेंडाजाल टेबलेट और सीरप मंडल मुख्यालय पर भिजवाई थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:20 AM (IST)
मुरादाबाद की सीएचसी और पीएचसी के कबाड़ में मिली पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजाल, जानें वजह
ठाकुरद्वारा में एक लाख से अधिक एल्बेंडाजाल कबाड़ की तरह पड़ी मिलीं

मुरादाबाद, जेएनएन। Drug to kill stomach worms Found in Junk of Hospital : करोड़ों रुपये की दवा हर साल लोगों की सेहत सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिलती है। सरकार ने स्कूली बच्चों के पेट के कीड़े मारने के लिए लाखों की संख्या में एल्बेंडाजाल टेबलेट और सीरप मंडल मुख्यालय पर भिजवाई थी। यहां से सभी सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लाखों की संख्या में दवा उपलब्ध करा दी गई। लेकिन, डक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वाे दवा मुख्यालय से मंगवाने के बाद केंद्रों पर कबाड़ कक्ष में डाल दी।

दो अगस्त से 20 अगस्त तक कृति मुक्ति पखवाड़ा भी पूरे जोरशोर से मनाया गया। अखबार में पखवाड़े को छपवाने के बाद जिम्मेदारी भी पूरी कर ली। लेकिन, सवाल ये है कि स्कूलों में दवा बंटी नहीं तो करोड़ों रुपये की सरकारी दवा कहां डाल दी गई। जिला मुख्यालय पर बताया गया कि पूरी दवा बच्चों को खपा दी गईं। हालात ये है कि संक्रामक बीमारियों का दौर चल रहा है। इस दौर में दवाओं का लोगों तक पहुंचना जरूरी है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई कैसे की जाएगी। ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कक्ष में लाखों की संख्या में एल्बेंडाजाल की टेबलेट कक्ष में पड़ी मिली हैं। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है।

क्या कहते हैं अधिकारीः अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस मर्तेलिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी-पीएचसी पर डिमांड के हिसाब से दवा पहुंचवाई गई हैं। अगस्त के पखवाड़े की पूरी जानकारी नहीं मिली है। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र आबादी, एल्बेंडाजाल लक्ष्य, एएनएम, वितरण

भोजपुर 3,19,489 1,40,575 17 1,21,202

बिलारी, 3,65,063 1,60,628 26 1,27,140

डिलारी 3,25,107 1,43,047 19 1,36,763

कांठ, 3,43,979 1,51,351 31 1,32,632

कुंदरकी 4,48,016 1, 97,127 27 1,82,710

मूंढापांडे 3,05,428 1,34,388 17 1,21,283

ताजपुर 2,90,780 1,27,943 26 1,17,978

ठाकुरद्वारा 3,03,865, 1,33,701 15 1,06,400

मुरादाबाद नगर, 10,71,539, 4,71,477 73 3,09,650

नोट - जिला मुख्यालय से भेजी गई दवा का विवरण

chat bot
आपका साथी