हत्‍या के बाद खेत में दबा द‍िया मह‍िला का शव, सिंचाई करने पहुंचे किसान को आई बदबू तो खुल गया राज

murder of woman in Moradabad पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य भी एकत्र कराए गए। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:30 AM (IST)
हत्‍या के बाद खेत में दबा द‍िया मह‍िला का शव, सिंचाई करने पहुंचे किसान को आई बदबू तो खुल गया राज
छजलैट थाना क्षेत्र के कुचावली गांव में खेत में दबा हुआ मिला शव।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। murder of woman in Moradabad : छजलैट थाना क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद खेत में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया गया। गन्ने के खेत में सिंचाई करने पहुंचे किसान को बदबू आई तो वह पता लगाने के लिए वह दूसरे खेत में पहुंच गया। इस दौरान उसे साड़ी का टुकड़ा दिखाई दिया। किसान ने तुरंत पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी हटाकर देखा तो महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई। पीएम रिपोर्ट में महिला के गर्दन में गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि की गई। पुलिस ने बताया कि शव को करीब एक माह पहले मिट्टी में दबाया गया था। पुलिस महिला की शिनाख्त के साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई है।

छजलैट थानाक्षेत्र के कुचावली गांव ललित ने बताया कि कांठ-मुरादाबाद मार्ग पर सीएनएस स्कूल के पास खेत है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे वह गन्ने की फसल की सिंचाई कर रहे थे। तभी उन्हें खेत में दुर्गंध आने का अहसास हुआ। उन्हें लगा कि पास में किसी जानवर का शव पड़ा होगा। यह देखने के लिए वह खेत के दूसरी तरफ चले गए। लेकिन, जब वह खेत में पहुंचे तो उन्हें मिट्टी में साड़ी का टुकड़ा दबा हुआ दिखाई दिया। शक होने पर उन्होंने तत्काल छजलैट थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही छजलैट थाना प्रभारी रामप्रताप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब खेत से मिट्टी हटवाई तो गड्ढे में लगभग 30 वर्षीय महिला का शव मिला। शव का अधिकांश हिस्सा गल चुका था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य भी एकत्र कराए गए। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसएसपी के निर्देश पर तीन डाक्टरों के पैनल ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। डाक्टरों के अनुसार महिला की गर्दन में गोली मारकर हत्या की गई है, वहीं गोली भी गर्दन के पार निकल गई है। पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका को देखते जांच के लिए स्लाइड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

छजलैट थाना क्षेत्र के कुचावली गांव में खेत में महिला का शव मिला है। शव लगभग एक माह पुराना है। शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

रामप्रताप, थाना प्रभारी, छजलैट

​​​​​यह भी पढ़ेें :-

Accident in Sambhal : ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, भाकियू से जुड़े दो किसानों की मौत, दो की हालत गंभीर

Religion Conversion in UP : अमरोहा से जुड़े मतांतरण के तार, कई लोगों से हो सकती है पूछताछ

Religion Conversion in UP : मौलाना कलीम सिद्दीकी के खास सहयोगी सरफराज के मोबाइल फोन ने खोले कई चौंकाने वाले राज

Azam Khan News : एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद आजम खां के खिलाफ पांच मुकदमों में आज होगी सुनवाई

chat bot
आपका साथी