साढ़े छह साल बाद पकड़ा गया 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश, पंजाब में कबाड़ी बनकर रह रहा था

एक करोड़ रुपये की ठगी करने के बाद सात साल से गायब एक बदमाश को नागफनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनपद पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बीते साढ़े छह सालों से वह पंजाब में कबाड़ी बनकर रह रहा था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 02:16 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 02:16 PM (IST)
साढ़े छह साल बाद पकड़ा गया 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश, पंजाब में कबाड़ी बनकर रह रहा था
नागफनी थाना पुलिस ने नामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

मुरादाबाद, जेएनएन। एक करोड़ रुपये की ठगी करने के बाद सात साल से गायब एक बदमाश को नागफनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जनपद पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बीते साढ़े छह सालों से वह पंजाब में कबाड़ी बनकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपित को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपनी संपत्ति बेचने की बातचीत करने के लिए चोरी-छिपे मुरादाबाद आया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की। 

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि छह जनवरी 2015 को सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के जिगर कालोनी निवासी कमर अली खान ने नागफनी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि नागफनी थानाक्षेत्र के दौलतबाग निवासी मुहम्मद कदीर उर्फ हाजी ने अपने बेटे इमरान के साथ सर्राफ की दुकान खोली थी। पिता-पुत्र किश्तों पर सोने व चांदी के आभूषण देते थे। पीड़ित ने बताया कि इस बात की जानकारी होने के बाद उन्होंने अपने साले फहीम खां व राशिद खां के साथ मिलकर आरोपित के पास सोने के आभूषण बनवाने के लिए कमेटी के माध्यम से काम शुरू किया था। इस कमेटी में कमर खान के छह लाख पांच हजार, फहीम खान के साढ़े आठ लाख और राशिद खान के साढ़े चार लाख रुपये जमा किए गए थे। कमेटी पड़ने के बाद आरोपित छह जनवरी 2015 को पैसे लेकर अपने परिवार के साथ गायब हो गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित ने दौलतबाग डिप्टीगंज निवासी आसिम के साथ अन्य लोगों से भी करीब 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से इसकी लगातार तलाश कर रही थी। लेकिन, आरोपित पकड़ में नहीं आ रहे थे। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर धोखाधड़ी के आरोपित मुहम्मद कदीर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के साथ ही 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अपनी संपत्ति का सौदा करने के लिए मुरादाबाद आ रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस पहले ही उसके रिश्तेदारों के संपर्क में थी। जैसे ही आरोपित नागफनी थाना क्षेत्र के अकबर कंपाउंड में पहुंचा वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पंजाब के जनपद मलेर कोटला थाना सिटीवन के इस्लाम नगर बस्ती में सिद्धू डेयरी के पास रहता था। मुरादाबाद से भागने के बाद वह कबाड़ की खरीद-फरोख्त का काम करने लगा था। नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित के भाई जावेद उर्फ गुड्डू को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी