मुरादाबाद सांसद के खिलाफ अधिवक्ता ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान

अधिवक्ता ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। एमपी-एमएलए कोर्ट में अधिवक्ता ने दर्ज कराए बयान। कोर्ट ने अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 25 जनवरी की तारीख दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:12 PM (IST)
मुरादाबाद सांसद के खिलाफ अधिवक्ता ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान
मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ.एसटी हसन के खिलाफ अधिवक्ता ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। अधिवक्ता ने सांसद के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं। वहीं दूसरे मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।

कटघर थाना क्षेत्र के काठ दरवाजा मुहल्ला निवासी फसीउल्लाह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में सपा सांसद पर जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगवाते हुए परिवाद दर्ज कराया था, इस मामले में शुक्रवार को अधिवक्ता ने सांसद के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने अधिवक्ता के बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 25 जनवरी की तारीख दी है। वहीं अधिवक्ता के बेटे के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए दाखिल किए गए दूसरे परिवाद पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

chat bot
आपका साथी