प्रशासन ने शुरू की व‍िधानसभा चुनाव की तैयारी, एसडीएम और सीओ करेंगे मतदान केंद्रों का न‍िरीक्षण

ज‍िला प्रशासन ने व‍िधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शस्त्र की दुकानों की संयुक्त चेकिंग करने चुनाव के दृष्टिगत समस्या पैदा करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक विरोधात्मक कार्रवाई करने के न‍िर्देश द‍िए गए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 12:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 12:25 PM (IST)
प्रशासन ने शुरू की व‍िधानसभा चुनाव की तैयारी, एसडीएम और सीओ करेंगे मतदान केंद्रों का न‍िरीक्षण
कहीं भी कोई दिक्कत हो तो उसका समाधान कराएं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। एसडीएम और सीओ मिलकर अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। कहीं भी कोई दिक्कत हो तो उसका समाधान कराएं। यह भी देख लें कि कहीं ऐसे लोग तो नहीं जिन्हें मतदान करने से रोका जा सकता है।

डीएम की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शिविर कार्यालय पर पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई। इसमें बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने कहा कि अधिकारियों को अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से न‍िर्वहन करना है। क्रिटिकल मतदेय स्थलों और वर्ननेवल लोगों की पहचान, मतदेय केंद्रों का भौतिक सत्यापन अभी करने की जरूरत है। शस्त्र की दुकानों की संयुक्त चेकिंग करने, चुनाव के दृष्टिगत समस्या पैदा करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक विरोधात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दें। अवैध शराब तस्करी व निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई होगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह, एसपी सिटी, जिला सूचना विज्ञापन अधिकारी संजय आरोडा, एसपी ग्रामीण, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में नशे में धुत युवकों ने कर दी दोस्‍त की हत्‍या, आठ माह पहले ही हुई थी शादी

Aaj ka Rashifal 04 December 2021 : आज इन राश‍ियों के लोगों के घरों में आएंगी खुश‍ियां, पढ़ें आज का राश‍िफल

अब बुजुर्ग और दिव्यांग का घर पर ही होगा कोरोना टीकाकरण, सम्‍भल में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने बनाई रणनीति

यूपी से बाहर के राशनकार्ड धारकों को अब न‍िश्‍शुल्‍क नहीं म‍िलेगा तेल और चना, जान‍िए क्‍या है न‍ियम

chat bot
आपका साथी