गंगा स्नान के ल‍िए चलाई गईं अतिरिक्त बसें, यात्र‍ियों को नहीं हुई कोई परेशानी

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वालों की सुबह रोडवेज की बस अड्डे पर भीड़ बढ़ने लगी। उत्तराखंड सरकार की कड़ाई के कारण श्रद्धालु हरिद्वार के बजाय गढ़मुक्तेश्वर गंगा स्नान करने जा रहे हैं। भीड़ बढ़ते ही रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:02 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:02 AM (IST)
गंगा स्नान के ल‍िए चलाई गईं अतिरिक्त बसें, यात्र‍ियों को नहीं हुई कोई परेशानी
द्धालु हरिद्वार के बजाय गढ़मुक्तेश्वर गंगा स्नान करने जा रहे हैं।

मुरादाबाद। गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ते ही रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वालों की सुबह रोडवेज की बस अड्डे पर भीड़ बढ़ने लगी। उत्तराखंड सरकार की कड़ाई के कारण श्रद्धालु हरिद्वार के बजाय गढ़मुक्तेश्वर गंगा स्नान करने जा रहे हैं। रोडवेज प्रबंधन ने सुबह दस बजे तक गढ़मुक्तेश्वर के लिए दस अतिरिक्त बसें चलाईं। हरिद्वार के लिए नियमित बसें चलती रहीं।

ट्रेन से 12 हजार श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार

माघ पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ स्थान करने शनिवार को ट्रेन से 13 हजार यात्री हरिद्वार पहुंचे। शाम को हरिद्वार से वापस लौटने के लिए पांच हजार से अधिक यात्री ट्रेन पर सवार हो चुके हैं। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि शनिवार को 18 ट्रेनों से 12,719 श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। शाम तक 12 ट्रेनें हरिद्वार से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुई हैं। जिसमें 5,809 गंतव्य के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी