मुुरादाबादमें तीन तलाक का आरोपित गिरफ्तार, मेरठ के युवक के ख‍िलाफ दर्ज क‍िया गया था मुकदमा

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीन तलाक के एक आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की। मेरठ जनपद के देहरुआ रोड थाना क्षेत्र निवासी मुहम्मद आसिफ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:35 PM (IST)
मुुरादाबादमें तीन तलाक का आरोपित गिरफ्तार, मेरठ के युवक के ख‍िलाफ दर्ज क‍िया गया था मुकदमा
आसिफ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया था।

मुरादाबाद, जेएनएन। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीन तलाक के एक आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की। मेरठ जनपद के देहरुआ रोड थाना क्षेत्र निवासी मुहम्मद आसिफ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी सहंसरवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते साल एक नवंबर को आरोपी पति और अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

बालिका से दुष्‍कर्म : सम्‍भल में काेतवाली क्षेत्र में लालच देकर मासूम को युवक ने घर में बुलाकर दुष्कर्म कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्वजन से पहले ही आरोपित भाग गया। मुहल्ले में ही समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। नगर के मुहल्ला निवासी एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक छह वर्षीय किशाेरी को लालच देकर अपने घर में बुला लिया। वहां पर युवक ने दुष्कर्म किया। बाद में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। चीख पुकार सुनकर बालिका के स्वजन मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलने वह दंग रह गए। यह सूचना अन्य लोगों को मिली तो समझौते के प्रयास शुरू हो गए। पंचायत चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि इस मामले में जानकारी मिली थी। स्वजन ने कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं दी। फिर भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

Fraud in UP Police : जीजा की जगह पुलिस की नौकरी करने वाला साला गिरफ्तार, दोनों आरोप‍ितों को भेजा जेल

रामपुर में बिन ब्याही मां ने बच्ची को दिलाया पिता का नाम, पहले से शादीशुदा प्रेमी से क‍िया न‍िकाह, पढ़ें पूरा मामला

Fraud in UP Police : वर्दी पहनकर पीआरवी कर्मियों के प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचा था फर्जी सिपाही

Health Benefits Of Gular: गूलर नेत्र रोग, मधुमेह, डायरिया सहित कई बीमारियों में लाभकारी

chat bot
आपका साथी