पूर्व मंत्री के करीबी पर धमकी देने का आरोप, बोला- तूने प्रधानी का चुनाव लड़ा तो तुझे जान से मार देंगे

तहसील बिलारी के जलालपुर खास गांव के हाजी मुजाहिर हुसैन ने डीएम से शिकायत करके कहा कि वह ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहता है। लेकिन पूर्व मंत्री के करीबी उस पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:55 AM (IST)
पूर्व मंत्री के करीबी पर धमकी देने का आरोप, बोला- तूने प्रधानी का चुनाव लड़ा तो तुझे जान से मार देंगे
पूर्व मंत्री के करीबी पर धमकी देने का आरोप

मुरादाबाद, जेएनएन। तहसील बिलारी के जलालपुर खास गांव के हाजी मुजाहिर हुसैन ने डीएम से शिकायत करके कहा कि वह ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहता है। लेकिन, पूर्व मंत्री के करीबी उस पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि तूने प्रधानी का चुनाव लड़ा तो तुझे जान से मार देंगे। डीएम ने पीड़ित को जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।पीड़ित के मुताबिक उसने 2015 में ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा था। छवि साफ-सुथरी होने की वजह से उसे अच्छे वोट भी मिले थे। वह इस बार भी चुनाव लड़ना चाहता है। लेकिन, पूर्व मंत्री के करीबी उसे धमका रहे हैं। कहते हैं तेरी वजह से हम चुनाव हार जाते हैं। तूने प्रधानी का चुनाव लड़ने की कोशिश की तो अंजाम बुरा होगा। प्रधानी का चुनाव लड़ा तो जान से मार देंगे। पर्चा भी तुझे नहीं भरने देंगे, तेरा अपहरण कर लेंगे। उसके पुत्र को भी धमकाया जा रहा है। यह कहा गया कि अपने बाप को चुनाव लड़ने से रोक ले। पीड़ित का कहना है कि उसे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। पीड़िता ने डीएम से निष्पक्ष चुनाव कराने की गुहार लगाई है। डीएम ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर मामला एसएसपी को पास भेज दिया है। चुनाव का एलान तक नहीं हुआ होने लगे विवाद शासन ने अभी तक ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने का एलान अभी तक नहीं किया है। लेकिन, विवाद होने लगे। एक नहीं कई गांव में विवाद हो रहे हैं। पूर्व प्रधानों और नए दावेदारों ने वर्तमान प्रधानों की शिकायतें के ढेर लगा दिए हैं। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।

chat bot
आपका साथी