मुरादाबाद में राशन डीलर के चुनाव में धांधली का आरोप, जांच की मांग

ग्रामीणों ने राशन डीलर के चयन में पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया। मामले की जांच कराने के लिए आवाज भी उठाई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 03:30 PM (IST)
मुरादाबाद में राशन डीलर के चुनाव में धांधली का आरोप, जांच की मांग
मुरादाबाद में राशन डीलर के चुनाव में धांधली का आरोप, जांच की मांग

मुरादाबाद। कांठ के ग्राम पंचायत सलेमपुर में रिक्त चल रहे दो राशन डीलर पदों का चुनाव गांव के राजकीय हाई स्कूल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । रंजीत राशन डीलर की दुकान जो निरस्त हुई थी । उस पर तीन प्रत्याशी सुनील कुमार,पुनीत कुमार ,मुनेश कुमार चुनाव लड़े । जिसमें मुनेश को पांच, पुनीत को 380 और सुनील को 541 मत मिले। जिसमें सुनील कुमार को 161 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया। दूसरी राशन डीलर अफरोज जहां की दुकान निरस्त होने के बाद रिक्त पद पर सलाउद्दीन, सरवर और शकील अहमद तीन प्रत्याशी चुनाव लड़े। जिसमें सरवर के 303 सलाउद्दीन के 143 और शकील को 212 मत मिले । जिसमें सरवर को 91 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया । दोनों राशन डीलर के पद का चुनाव प्रभारी खंड विकास अधिकारी छजलैट राजनारायण, एडीओ पंचायत कुलदीप सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिगंबर राठी, प्रधान पति मकसूद अहमद की देखरेख में संपन्न हुआ । सुरक्षा व्यवस्था के हिसाब से प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

राशन डीलर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी पुनीत कुमार तथा उसके समर्थकों ने राशन डीलर पद के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर राशन डीलर पद का दोबारा चुनाव कराने की मांग की है । उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एडीओ पंचायत कुलदीप सिंह, प्रभारी वीडियो तथा ग्राम प्रधान पर राशन डीलर के चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

chat bot
आपका साथी