दुर्घटनाग्रस्त एसी बस की मरम्मत अटकी, मुख्‍यालय से नहीं म‍िल पा रही अनुमत‍ि

पिछले साल रोडवेज को पांच नई एसी बसें मिली थीं। जिसमें एक एसी बस दिसंबर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मरम्मत के लिए बस को कंपनी के पास जयपुर या रोडवेज वर्कशॉप कानपुर भेजा जाना है। स्थानीय रोडवेज प्रशासन ने बस की मरम्मत के लिए फाइल मुख्यालय भेजी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:12 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:12 AM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त एसी बस की मरम्मत अटकी, मुख्‍यालय से नहीं म‍िल पा रही अनुमत‍ि
दुर्घटनाग्रस्त एसी बस की मरम्मत अटकी, मुख्‍यालय से नहीं म‍िल पा रही अनुमत‍ि ।

मुरादाबाद। पिछले साल रोडवेज को पांच नई एसी बसें मिली थीं। जिसमें एक एसी बस दिसंबर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मरम्मत के लिए बस को कंपनी के पास जयपुर या रोडवेज वर्कशॉप कानपुर भेजा जाना है। स्थानीय रोडवेज प्रशासन ने बस की मरम्मत के लिए फाइल मुख्यालय भेजी है। जिसकी मरम्मत में पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। तीन माह से मुख्यालय ने एसी बस की मरम्मत करने की अनुमत‍ि नहीं दी है। 

बुधवार को मुख्यालय में सेवा प्रबंधकों बैठक हुई, उसमें भी एसी बस की मरम्मत के लिए अनुमति नहीं मिली पाई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (मुरादाबाद) संदीप कुमार नायक ने बताया कि क्षतिग्रस्त एसी बसों की मरम्मत से संबंधित फाइल मुख्यालय भेजी गई है। मुख्यालय से अनुमत‍ि नहीं मिलने के कारण बस की मरम्मत नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी