Accident in Rampur : टेंपो चालक की मौत बनकर सामने आ गया कुत्ता, वाहन के नीचे दबकर चली गई जान

रामपुर में टेंपो के सामने अचानक एक कुत्‍ता मौत बनकर आ गया। चालक टेंपो पर नियंत्रण नहीं रख सका और टेंपो पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। घटना के बाद से पर‍िवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 02:50 PM (IST)
Accident in Rampur : टेंपो चालक की मौत बनकर सामने आ गया कुत्ता, वाहन के नीचे दबकर चली गई जान
घटना के बाद से पर‍िवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर में टेंपो के सामने अचानक एक कुत्‍ता मौत बनकर आ गया। चालक टेंपो पर नियंत्रण नहीं रख सका और टेंपो पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। घटना के बाद से पर‍िवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

बरेली जिले के थाना सिरोली अंतर्गत मुहल्ला प्यास निवासी 21 वर्षीय पान सिंह पुत्र ननकी टेंपो चलाता था। गुरुवार सुबह वह टेंपो लेकर किसी काम से चन्दौसी से सम्भल जा रहा था। टेंपो में वह अकेला था। शाहबाद-सिरौली मार्ग पर ग्राम टांडा के पास अचानक टेंपो के सामने एक कुत्ता आ गया। टेंपो की रफ्तार तेज थी। कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक टेंपो पर नियंत्रण नहीं रख सका और टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। वह टेंपो के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर स्वजन वहां आ गए। शव देख चीख पुकार मच गई। स्वजन शव को बरेली ले गए। शाहबाद कोतवाली प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और शव ले गए। 

chat bot
आपका साथी