Accident in Amroha : ट्रक से टकराई कार, उत्तराखंड ऊर्जा न‍िगम के अवर अभियंता की मौत, चार घायल

Accident in Amroha हादसे की सूचना म‍िलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार में फंसे घायलों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथम‍िक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर द‍िया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:20 AM (IST)
Accident in Amroha : ट्रक से टकराई कार, उत्तराखंड ऊर्जा न‍िगम के अवर अभियंता की मौत, चार घायल
हाईवे पर सीओ आफिस के पास खड़े ट्रक में घुसी कार, मां-बाप व चालक भी गंभीर।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Accident in Amroha : अमरोहा के गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीओ दफ्तर के पास खड़े एक ट्रक में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार सवार उत्तराखंड ऊर्जा न‍िगम के अवर अभियंता की मौत हो गई। जबकि उनके मां-बाप व चालक घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। हादसे के बाद जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू कराया।

उत्तराखंड की हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथूपुर निवासी 45 वर्षीय ग‍िरजेश पंत हल्द्वानी में ही ऊर्जा न‍िगम में अवर अभियंता के पद पर कायर्रत थे। वह गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे कार से अपनी मां आशा पंत का इलाज करवाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता श्यामदत्त पंत भी थे। कार आगरा जनपद के बासौनी थाना क्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी चालक राजू चला रहा था। जैसे ही कार गजरौला में सीओ आफिस के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में अवर अभियंता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके माता-पिता व चालक घायल हो गए। हादसे की चपेट में आकर रामपुर के कस्बा बिलासपुर निवासी गुरजीत सिंह भी घायल हो गया।  हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि गुरजीत सिंह वहां कैसे पहुंचा। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार में फंसे घायलों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने श्यामदत्त, आशा , चालक राजू की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारु कराया। चौपला पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी