मुरादाबाद में फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान हादसा, ठेकेदार की मौत, पर‍िवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Accident during flyover construction पेटी ठेकेदार के सिर पर अचानक लकड़ी का गट्टा गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी ठेकेदार उसे लेकर कासमास अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:55 AM (IST)
मुरादाबाद में फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान हादसा, ठेकेदार की मौत, पर‍िवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कासमास अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Accident during flyover construction : थाना मझोला क्षेत्र में फ्लाईओवर के निर्माण में लगे पेटी ठेकेदार के सिर पर अचानक लकड़ी का गट्टा गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी ठेकेदार उसे लेकर कासमास अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

क्षेत्र के सिरकोई भूड़ में फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसमें छजलैट थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा खालसा निवासी प्रेमपाल ने भी अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय निवासी मासूम अली तथा एक अन्य के साथ पेटी कांट्रेक्ट ले रखा है। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुल पर मजदूर काम कर रहे थे। प्रेमपाल अपने मजदूरों के साथ निचले हिस्से में काम कर रहा था जबकि दूसरे ठेकेदार के मजदूर ऊपर कंकरीट बिछा रहे थे। इस दौरान ऊपर से लकड़ी का भारी-भरकम गट्टा प्रेमपाल के सिर पर आ गिरा। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान होकर ग‍िर पड़ा। साथी ठेकेदार मासूम अली उसे लेकर तत्काल कासमास अस्पताल पहुंचा। मगर तब बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने प्रेमपाल का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर अस्पताल पहुंचे मृतक के साढ़ू हरकेश ने बताया कि प्रेमपाल के परिवार में पत्नी कश्मीरी के अलावा तीन बेटे छह वर्षीय प्रियांशु तथा चार वर्षीय जुड़वां बेटे शिवा और शिवम हैं। घटना की जानकारी पर मृतक के परिवार में मातम पसर गया। रोते-बिलखते परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। 

chat bot
आपका साथी