अफवाह फैलाने में आप की नेता पर मुकदमाMoradabad News

अफवाह फैला कर महानगर की आबोहवा में जहर घोलने की कोशिश करने के आरोप में कटघर पुलिस ने सम्भल की रहने वाली आप पार्टी की एक नेता के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:11 AM (IST)
अफवाह फैलाने में आप की नेता पर मुकदमाMoradabad News
अफवाह फैलाने में आप की नेता पर मुकदमाMoradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन : अफवाह फैला कर महानगर की आबोहवा में जहर घोलने की कोशिश करने के आरोप में कटघर पुलिस ने सम्भल की रहने वाली आप पार्टी की एक नेता के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस के दावे के उलट महिला अपनी सूचना सही बता रही हैं।

कटघर पुलिस के मुताबिक रविवार रात दस बजे यूपी 100 को सूचना मिली कि सम्भल रोड स्थित इस्लामनगर के समीप अयोध्या प्रकरण पर कुछ लोग गोलबंद हो रहे हैं। कुछ ही देर में पीआरवी की टीम पहुंची लेकिन, मौके पर कोई नहीं मिला। सूचना फर्जी पाई गई। सम्भल की अंजू सैनी ने पुलिस को यह सूचना दी थी। संवेदनशील मुद्दे पर फर्जी सूचना देने व अफवाह फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

उधर, अंजू सैनी ने बताया बरेली मीटिंग में शामिल होने के बाद वह घर लौट रहीं थीं। महिला नेता का वाहन इस्लाम नगर के समीप एक व्यक्ति ने रोका। घटना की जानकारी दी। तब मामले की संवेदनशीलता भांप उन्होंने सूचना से पुलिस को अवगत करा दिया। थाना प्रभारी कटघर देवेंद्र सिंह ने कहा कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।  

chat bot
आपका साथी