सम्भल में रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

चर्चा है कि जिस मुंह बोली बहन को वह अपने घर पर रख रहा था उसी को लेकर आरोपित उससे रंजिश मान रहे थे और इससे पहले भी मारपीट की गई थी। घटना के संबंध में अवैध संबंध की भी चर्चा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:49 PM (IST)
सम्भल में रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत
सम्भल में रंजिश के चलते युवक को मारी गोली।

सम्भल, जेएनएन। बहजोई के धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के बेटी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

धनारी थाना क्षेत्र के गांव आरथल में हंसराज सिंह पुत्र धाराजीत (40वर्ष) शुक्रवार की रात को रोज की तरह अपने घेर में सोया हुआ था। आरोप है कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे पांच लोग आए और पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। जिसके बाद हंसराज वहां से भागने लगा और टकराकर उसके सिर में चोट लग गई। उसकी चीख-पुकार मचने के बाद परिवार के अन्य लोग भी आ गए और इस दौरान हमलावर वहां से भाग गए। तत्पश्चात घायल युवक को थाने लेकर पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेज दिया। गंभीर हालत होने पर बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से मुरादाबाद रेफर किया गया लेकिन शनिवार की दोपहर को युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें मृतक का साला तालेश्वर पुत्र जयपाल युवक के घर पर रहने वाली उसकी मुंह बोली बहन राममूर्ति का पुत्र सुरेंद्र पुत्र धर्मपाल, गांव पगौना थाना बहजोई पंचम पुत्र सुरेश, गांव हसन थाना बहजोई और छोटे पुत्र रामस्वरूप, गांव हिरौनी थाना रजपुरा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। सभी आरोपित फरार है।

राममूर्ति को घर पर रखने से चल रही थी रंजिश

मृतक हंसराज की बेटी श्रीवती की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में जिन पांच लोगों को नामजद किया गया है, उनमें से एक मृतक का साला तालेवर है जबकि दूसरा उसके घर पर रहने वाली मुंह बोली बहन राममूर्ति का पुत्र सुरेंद्र है। राममूर्ति के मायके से का रहने वाला छोटे व उसके दो अन्य साथी नामजद हैं। बताया जा रहा है कि जिस मुंह बोली बहन को वह अपने घर पर रख रहा था, उसी को लेकर आरोपित उससे रंजिश मान रहे थे और इससे पहले भी मारपीट की गई थी। घटना के संबंध में अवैध संबंध की भी चर्चा है लेकिन इसको लेकर कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

शनिवार की सुबह को एक युवक थाने आया जिसके पैर में गोली लगी हुई थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था। जिसकी मुरादाबाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की बेटी की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- धीरेंद्र गंगवार, थानाध्यक्ष धनारी।

chat bot
आपका साथी