Moradabad Coronavirus News : सर्किट हाउस में होनी थी समीक्षा बैठक, कर्मचारी पाया गया कोरोना संक्रम‍ित, अभियान चलाकर क‍िया सैनिटाइज

Moradabad Coronavirus News सर्किट हाउस का एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव निकलने से विशेष रूप से अभियान चलाकर सैनिटाइज किया गया। सर्किट हाउस में नगर निगम कर्मचारियों के साथ बैठक होनी थी जिसमें दिशा निर्देशों के तहत समीक्षा बैठक होनी थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:45 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : सर्किट हाउस में होनी थी समीक्षा बैठक, कर्मचारी पाया गया कोरोना संक्रम‍ित, अभियान चलाकर क‍िया सैनिटाइज
सर्किट हाउस में होनी थी बैठक, पाजिटिव निकलने की सूचना से वापस लौटे अफसर।

मुरादाबाद, जेएनएन। सर्किट हाउस का एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव निकलने से विशेष रूप से अभियान चलाकर सैनिटाइज किया गया। सर्किट हाउस में नगर निगम कर्मचारियों के साथ बैठक होनी थी, जिसमें नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत समीक्षा बैठक होनी थी लेकिन, सर्किट हाउस में कोरोना पाजिटिव निकलने के कारण बैठक नहीं हुई। बाद में विशेष रूप से अभियान चलाकर सर्किट हाउस को सैनिटाइज कराया गया।

पीलीकोठी पर बैठक करके कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में कारगर सैनिटाइज व सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई और नगर विकास मंत्री के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त संजय चौहान ने हिदायत दी कि कोरोना संक्रमितों की सूची मिलने पर घरों को सैनिटाइज करने में कोताही न बरती जाए। सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है लेकिन, उसका उपयोग उचित जगह पर होना चाहिए। इसके अलावा नगर आयुक्त संजय चौहान ने रामगंगा विहार, मानसरोवर कालोनी, ईदगाह क्षेत्र, आशियाना, सर्किट हाउस समेत कई क्षेत्रों में सैनिटाइज करने की व्यवस्था को देखा। हैंडपंपों में भी क्लोरीन की टेबलेट डाली गई।

यह भी पढ़ें :-

Moradabad Coronavirus News : सिटी मजिस्ट्रेट, दो सरकारी डॉक्टर समेत 412 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत

Indian Railways : अब नए कर्मचारी भी ले सकेंगे पुरानी पेंशन स्‍कीम का लाभ, कर्मियों को 31 मई तक करना है आवेदन

Betting gang of Moradabad : कभी साइक‍िल से करते थे रसोई गैस की सप्‍लाई, अब करोड़ों रुपये की संपत्ति के हैं मालिक

chat bot
आपका साथी