कंटेंनमेंट जोन की बेरिकेडिंग टूटी मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा, प्रशासन ने द‍िखाई सख्‍ती

अमरोहा के मंडी धनौरा में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को यहां लोग घरों के बाहर घूमते हुए दिखाई दिए। कंटेनमेंट जोन में की बेरिकेडिंग भी हटी हुई मिली। इस पर डीएम उमेश मिश्र ने नाराजगी की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:20 PM (IST)
कंटेंनमेंट जोन की बेरिकेडिंग टूटी मिलने पर दर्ज होगा मुकदमा, प्रशासन ने द‍िखाई सख्‍ती
कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा।

मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा के मंडी धनौरा में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को यहां लोग घरों के बाहर घूमते हुए दिखाई दिए। कंटेनमेंट जोन में की बेरिकेडिंग भी हटी हुई मिली। इस पर डीएम उमेश मिश्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा।

बता दें कि शहर में जिन जिन मोहल्लों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। वहां प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग कर इसे कंटेनमेंट जोन बनाया है। मोहल्ला सुभाष नगर में 11 लोग संक्रमित मिले थे। उनमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बेरिकेडिंग की गई है। जिला अधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी