मुरादाबाद में पुलिस से परेशान बैंक कर्मचारी, छेड़छाड़ में शिनाख्त परेड, आरोप साब‍ित नहीं, जेल भेजने की तैयारी

Bank employee of Moradabad accused of molestation छेड़छाड़ के आरोपित बैंक कर्मी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार। भूमि विवाद के मामले में पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर फंसाने का आरोप लगाया। इस पूरे मामले की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 11:16 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 11:16 AM (IST)
मुरादाबाद में पुलिस से परेशान बैंक कर्मचारी, छेड़छाड़ में शिनाख्त परेड, आरोप साब‍ित नहीं, जेल भेजने की तैयारी
शिनाख्त परेड में पास फिर भी जेल भेजने की फिराक में पुलिस।

मुरादाबाद, जेएनएन। Bank employee of Moradabad accused of molestation। महानगर का रहने वाला एक बैंक कर्मी सिटी कोतवाली पुलिस के खौफ के कारण बीते एक सप्ताह से घरछोड़ कर फरार है। पुलिस का शिकंजा कसने से परेशान बैंक कर्मी शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। वहां पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र देकर बताया कि छेड़छाड़ के आरोपित की पहचान उजागर करने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने जो शिनाख्त परेड कराई, उसमें पास होने के बाद भी उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। बेकुसूर होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। बैंक कर्मी के आरोपों की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी गई है। 

सिटी कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती कुबड़ा नीम इमामबाड़ा निवासी मुहम्मर सरवर के मुताबिक वह दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्‍लाजा स्थित आरबीएल बैंक का कर्मचारी है। तंबाकू वालान की रहने वाली एक महिला की तहरीर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ 30 नवंबर को छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा लिखा। पीड़िता के आरोपों को रंजिश बताकर बैंक कर्मी ने दावा किया कि उसके पर लगे छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद हैं। जिस वक्त महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया, उस समय वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने एक मित्र के पास थे। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने 12 दिसंबर को शिनाख्त परेड कराई। पुलिस के बुलावे पर बैंक कर्मी भी सिटी कोतवाली पहुंचा। वहां पीड़िता नामजद आरोपित होने के बाद भी बैंक कर्मी को पहचान नहीं पाई। बैंक कर्मी का दावा है कि पुलिस के सामने ही पीड़िता ने मौजूद पांच लोगों में से दूसरे व्यक्ति को आरोपित बताया। पीड़िता के बेनकाब होने व आरोपों के बेबुनियाद होने की पुष्टि के बाद भी बैंक कर्मी को परेशान किया जा रहा है। इस मामले में एसपी आरए विद्या सागर मिश्र ने घटना की जांच सीओ कोतवाली को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी