साइबर ठगी के 75 हजार रुपये मुरादाबाद पुलिस ने कराए वापस, पीडि़तों को म‍िली राहत

आनलाइन ठगी के शिकार दो पीड़ितों को पुलिस के प्रयास से राहत मिली। साइबर जालसाजों द्वारा ठगी गई 75 हजार रुपये वापस कराने में पुलिस को सफलता मिली। दोनों पीडि़त साइबर जालसाजों के चंगुल में फंस गए थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:32 PM (IST)
साइबर ठगी के 75 हजार रुपये मुरादाबाद पुलिस ने कराए वापस, पीडि़तों को म‍िली राहत
75 हजार रुपये वापस कराने में पुलिस को सफलता मिली।

मुरादाबाद। आनलाइन ठगी के शिकार दो पीड़ितों को पुलिस के प्रयास से राहत मिली। साइबर जालसाजों द्वारा ठगी गई 75 हजार रुपये वापस कराने में पुलिस को सफलता मिली।

एसपी सिटी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मयंक विश्नोई निवासी मुस्तफापुर थाना डिलारी ने अज्ञात व्यक्ति को बैंक कर्मचारी समझकर बात की। बातचीत के दौरान ओटीपी नंबर अज्ञात व्यक्ति को साझा करते ही उनके बैंक आफ बडौदा खाते से छह बार में अनाधिकृत रूप से 54,796 रूपये निकल गये। उन्होंने साइबर ठगी की सूचना साइबर सेल को दी। साइबर सेल के प्रयास से 25,000 रुपये वापस हो गये। इसी प्रकार मुहम्मद नसीम निवासी किसरोल थाना नागफनी ने एचडीएफसी लाईफ इन्श्योरेन्स की पालिसी में प्रीमियम जमा करने के लिये अज्ञात लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उनके भारतीय स्टेट बैंक खाते से एक बार में 50,000  रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर सेल के प्रयास से पूरी रकम खाते में वापस हो गई।

chat bot
आपका साथी