चार दिन में 70 फीसद कार्ड धारकों को मिला खाद्यान्न

चार दिन में 70 फीसद कार्ड धारकों को मिला खाद्यान्न।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:08 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:12 AM (IST)
चार दिन में 70 फीसद कार्ड धारकों को मिला खाद्यान्न
चार दिन में 70 फीसद कार्ड धारकों को मिला खाद्यान्न

मुरादाबाद, जेएनएन। खाद्य एवं रसद विभाग का सर्वर ठीक होने के बाद गुरुवार से राशन वितरण में तेजी आ गई। जिले में 70 फीसद से अधिक राशन कार्ड धारकों चार दिन में खाद्यान्न बांटा जा चुका है। वहीं एक हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को भी निश्शुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया है।

सामान्य राशन कार्ड धारकों को दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल और चना निश्शुल्क दिया जा रहा है। जबकि प्रवासी श्रमिकों को गेहूं, चावल एवं चना निश्शुल्क दिया जा रहा है। एक व दो जून को मुख्यालय का सर्वर डाउन होने से खाद्यान्न वितरण धीमी गति से हो रहा था लेकिन गुरुवार को सर्वर पूरी तरह से दुरुस्त हो गया। जिसके बाद तेजी से खाद्यान्न वितरण हुआ। गुरुवार को जिलेभर में 46 फीसद कार्ड धारकों ने खाद्यान्न लिया है। अभी तक जिले के 70 फीसद कार्ड धारक खाद्यान्न ले चुके हैं। अभी करीब डेढ़ हजार प्रवासी श्रमिकों ने खाद्यान्न नहीं लिया है। सभी को 11 जून तक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार से सर्वर ठीक हो गया है। 70 फीसद कार्ड धारकों व एक हजार प्रवासी श्रमिक खाद्यान्न ले चुके हैं। 11 जून तक राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी