मुरादाबाद में व्यापारी की गाड़ी से 63 लाख बरामद, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

कांठ में व्यापारी की गाड़ी से बरामद रुपये की गुत्‍थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:40 PM (IST)
मुरादाबाद में व्यापारी की गाड़ी से 63 लाख बरामद, आयकर विभाग ने शुरू की जांच
मुरादाबाद में व्यापारी की गाड़ी से 63 लाख बरामद, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

मुरादाबाद। कांठ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यापारी से 63 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही जांच के लिए रिपोर्ट पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियो को भेज दी है। पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है । प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम, उमरी चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, सीओ कांठ बलराम सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे।

उमरी चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान गाजियाबाद के एक व्यापारी जब अपनी कार लेकर उमरी चौराहा पर पहुंचे तो प्रभारी निरीक्षक ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान जब गाड़ी के कागजात देखें और लॉकडाउन में आने का कारण पूछा। व्यापारी की गाड़ी की तलाशी ली तो 63 लाख रुपये गाड़ी में बरामद हुए। जिनकी गिनती कराई गई । पुलिस ने नोटों की गिनती होने के बाद रिपोर्ट आयकर विभाग के अधिकारियों को जांच करने के लिए भेज दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के लिए आयकर विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही व्यापारी के रुपयों की सही जानकारी मिल पाएगी।

chat bot
आपका साथी