दो करोड़ का लालच देकर ठग लिए 61 लाख

दो करोड़ का लालच देकर ठग लिए 61 लाख।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:05 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 03:05 AM (IST)
दो करोड़ का लालच देकर ठग लिए 61 लाख
दो करोड़ का लालच देकर ठग लिए 61 लाख

मुरादाबाद, जेएनएन। दो करोड़ रुपए का लालच देकर जालसाजों ने कारोबारी को 60 लाख 75 हजार रुपए का चूना लगा दिया। कस्टम से सस्ती दर पर टाइल्स दिलाने की बात कहकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। अब रुपये वापस मागने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने गुरुवार को एसएसपी से जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

थाना गलशहीद क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे असालतपुरा निवासी राशिद हुसैन की हुसैनी इंटरनेशनल नाम से एक्सपोर्ट फर्म है। बकौल राशिद पीतल नगरी निवासी दो व्यक्ति पीर के बाजार में टाइल्स का कारोबार करते हैं। एक साल पहले दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से विश्वास में लिया। बताया कि कस्टम से सस्ती दरों पर टाइल्स मिल रही हैं, जिसकी नीलामी की कीमत दो करोड़ रुपए है। नीलामी में शामिल होने के लिए एक मुश्त बीस लाख रुपए देने होंगे। टाइल्स खरीद लेंगे तो सीधे डेढ़ करोड़ का लाभ हो जाएगा। मोटा लाभ कमाने के चक्कर में उसने आरोपितों को चेक द्वारा साठ लाख पचहत्तर हजार रुपए दे दिए। राशिद को टाइल्स दिखाने की बात कहने पर दोनों युवक टरकाते रहे। कुछ दिन बाद फर्जीवाड़े का पता चला तो पैसे की डिमाड की। इस पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। फर्जी केस में फंसाने की भी बात कही। थाना और चौकी में भी शिकायत की लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी