श्रमिक स्पेशल में मुरादाबाद से सवार हुए 581 यात्री

श्रमिक स्पेशल में मुरादाबाद से सवार हुए 5

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:03 AM (IST)
श्रमिक स्पेशल में मुरादाबाद से सवार हुए 581 यात्री
श्रमिक स्पेशल में मुरादाबाद से सवार हुए 581 यात्री

मुरादाबाद, जेएनएन : मेरठ से धनबाद के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मुरादाबाद से 581 यात्री सवार हुए। करीब ढाई घंटे की प्रतीक्षा के बाद यात्रियों को ट्रेन में सीट मिली। आठ कोच में मुरादाबाद, सम्भल और आसपास के मजदूर मेडिकल सुरक्षा बंदोबस्त के बीच स्टेशन लाए गए। यहां से सवा तीन बजे रवाना हुई ट्रेन सुबह सात बजे धनबाद पहुंचेगी।

बाइस कोच वाली स्पेशल ट्रेन मेरठ के बाद मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया के बाद धनबाद पहुंचेगी। ट्रेन के पांच डिब्बों में मेरठ से यात्री बैठाए गए। जबकि मुरादाबाद के लिए आठ कोच आरक्षित थे। नौ कोच अन्य स्टेशनों के लिए बुक किए गए थे।

ट्रेन पहुंचने के पहले डीआरएम तरुण प्रकाश ने स्टेशन पर रेलवे के इंतजामों की जांच की। इसके बाद रेलवे की ओर से एसीएम नरेश कुमार और सिविल प्रशासन की ओर से एडीएम लक्ष्मीशंकर सिंह, एसीएम परमानंद, सीओ राजेश कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ट्रेन में सवार किया गया।

chat bot
आपका साथी