मुरादाबाद के घोण्डा के निवर्तमान प्रधान से होगी 48 हजार रुपये की वसूली

जिला विकास अधिकारी ने विकास कार्यों में घपला करने के आरोपित घोण्डा गांव के निवर्तमान प्रधान नरेश कुमार सिंह से 48 हजार रुपये की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। यह धनराशि दो किस्तों में जमा करनी होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 04:12 PM (IST)
मुरादाबाद के घोण्डा के निवर्तमान प्रधान से होगी 48 हजार रुपये की वसूली
धनराशि दो किस्तों में जमा करनी होगी।

मुरादाबाद। जिला विकास अधिकारी ने विकास कार्यों में घपला करने के आरोपित घोण्डा गांव के निवर्तमान प्रधान नरेश कुमार सिंह से 48 हजार रुपये की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। यह धनराशि दो किस्तों में जमा करनी होगी।

ग्राम पंचायत, घोण्डा के अमर पाल सिंह ने ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत की थी। प्रधान के अलावा सचिव अजय कुमार से मिलकर शौचालय निर्माण के लिए रुपये न‍िकाल ल‍िए गए थे। डीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दिए हैं कि निवर्तमान प्रधान और सचिव से आधी-आधी धनराशि वसूली जाए। सचिव के वेतन से आधी धनराशि की वसूली होगी। यह धनराशि दोनों को जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी है। 

chat bot
आपका साथी