मुरादाबाद में 12वीं में 40 हजार पास, कालेजों में होंगे एक सीट पर पांच दावेदार

शहर के जिन कालेजों में गांव और शहर के छात्रों की प्रवेश लेने में रुचि है वह पांच हैं। इन पांच कालेज में सभी वर्गों की मिलाकर कुल 7936 शीट हैं जिससे मेरिट भी हाई जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की बात करें तो 40 फीसद से ज्यादा छात्र 90 अंकों से ऊपर लेकर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:30 PM (IST)
मुरादाबाद में 12वीं में 40 हजार पास, कालेजों में होंगे एक सीट पर पांच दावेदार
मुरादाबाद में 12वीं में 40 हजार पास, कालेजों में होंगे एक सीट पर पांच दावेदार

मुरादाबाद, जेएनएन : कोरोना काल में बिना परीक्षा 12वीं का परिणाम सभी बोर्ड ने जारी कर दिया है। जिसमें 99.98 फीसद यानि 41238 में 40421 उत्तीर्ण हुए हैं। जिससे डिग्री कालेजों में प्रवेश के दावेदारों की संख्या भी बढ़ी है। शहर के जिन कालेजों में गांव और शहर के छात्रों की प्रवेश लेने में रुचि है, वह पांच हैं। इन पांच कालेज में सभी वर्गों की मिलाकर कुल 7,936 शीट हैं, जिससे मेरिट भी हाई जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की बात करें तो 40 फीसद से ज्यादा छात्र 90 अंकों से ऊपर लेकर आए हैं। उप्र बोर्ड में भी अबकी बार लगभग सभी पास होने से मेरिट हाई रहेगी। यह बात दीगर है कि प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्र अन्य शिक्षण संस्थान में भी प्रवेश लेंगे लेकिन, इनका फीसद आम कालेजों में सामान्य पढ़ाई से कम ही रहता है। शहर में हिदू कालेज में सर्वाधिक शीट स्नातक प्रथम वर्ष की हैं। उसके बाद केजीके कालेज में भी प्रवेश के लिए दबाव रहेगा। कालेजों ने अपनी वेबसाइट को प्रवेश की नई गाइड लाइन के तहत अपडेट किया है।

----

कालेज स्तर पर स्नातक में शीट्स

कालेज बीए बीकाम बीएससी मैथ्स बीएससी बायो

हिदू कालेज 1140 960 960 560

केजीके कालेज 1040 560 160 240

दयानंद कालेज 560 --- 160 (केमि., बाटनी, जूलाजी) ---

गोकुलदास कालेज 960 --- ---- 160

एमएच कालेज 400 --- --- --- --

इनसेट

12वीं में जिले के उत्तीर्ण छात्र

पंजीकृत 41238

प्रतिभाग 40429

उत्तीर्ण 39765

प्रमोट 656

------------------

सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दस फीसद सीट रिजर्व

सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के प्रवेश के लिए दस फीसद शीट रिजर्व रखी गई हैं। जैसे हिदू कालेज में बीकाम में 960 शीट हैं तो उसमें सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोर छात्रों के लिए 96 शीट अलग से निर्धारित हैं। इसी तरह बीएससी बायोलाजी में 560 शीट हैं, जिसमें 56 शीट सामान्य वर्ग के आर्थिक कमजोर के लिए हैं।

chat bot
आपका साथी