हज के मुबारक सफर पर जाएंगे 2050 आजमीन Mordabad news

हर मुसलमान की हज के मुबारक सफर पर जाने की ख्वाहिश होती है। आवेदन अधिक होने की वजह से हर साल हज कमेटी ऑफ इंडिया को लाटरी से आजमीन का चयन करना पड़ता था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:10 PM (IST)
हज के मुबारक सफर पर जाएंगे 2050 आजमीन Mordabad news
हज के मुबारक सफर पर जाएंगे 2050 आजमीन Mordabad news

मुरादाबाद : हर मुसलमान की हज के मुबारक सफर पर जाने की ख्वाहिश होती है। आवेदन अधिक होने की वजह से हर साल हज कमेटी ऑफ इंडिया को लाटरी से आजमीन का चयन करना पड़ता था लेकिन, इस बार आवेदनों की संख्या घटने से लाटरी की नौबत ही नहीं आई। कोटे से कम संख्या होने की वजह से सभी आजमीन को हज कमेटी ने मंजूरी दे दी। 

उत्तर प्रदेश का 30 हजार 237 का कोटा है। इस साल पूरे प्रदेश से 2,8040 आवेदन हुए थे। मुरादाबाद से 2050 लोगों ने आवेदन किया था। सभी को हज के मुबारक सफर की मंजूरी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश से पिछले साल 35 हजार लोग हज के सफर पर गए थे। इनमें मुरादाबाद से पिछले साल 3,200 लोग हज के सफर पर गए थे। 

15 फरवरी तक जमा कराएं पत्र 

हज के लिए चयनित होने वाले आवेदकों को 15 फरवरी तक सभी पत्र जमा कराने होंगे। इसमें 81 हजार रुपये हज कमेटी के अकाउंट में, आवेदक का मेडिकल परीक्षण, पासपोर्ट, फोटो हज कमेटी ऑफ इंडिया में जमा कराने होंगे। इसके बाद अगली तारीख हज द्वारा तय करने के बाद आजमीन को जानकारी दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी