मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से 18 फाइलें गायब, नहीं मिलीं तो कार्रवाई होना तय

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की 18 फाइलों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। अधिकारियों ने बाबू को फाइलें तलाश करने के लिए वक्त दिया है। लेकिन वह अभी तक फाइलों को तलाश नहीं कर पाया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:47 PM (IST)
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से 18 फाइलें गायब, नहीं मिलीं तो कार्रवाई होना तय
अधिकारियों ने बाबू को फाइलें तलाश करने के लिए वक्त दिया है।

मुरादाबाद, जेएनएन।  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की 18 फाइलों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। अधिकारियों ने बाबू को फाइलें तलाश करने के लिए वक्त दिया है। लेकिन, वह अभी तक फाइलों को तलाश नहीं कर पाया है। वर्तमान में उस पटल पर तैनात बाबू का कहना है कि फाइलें मेरी तैनाती से पहले से गायब हैं। फाइलें जल्द नहीं मिलीं तो बाबू के खिलाफ कार्र‌वाई होना तय माना जा रहा है। एमडीए के संपत्ति विभाग से 18 फाइलें गायब हैं। आला अधिकारी कई बार फाइलों की तलाश करने के लिए कह चुके हैं। लेकिन, बाबुओं ने अभी तक फाइलों को तलाश नहीं किया है। 15 दिन पहले एमडीए सचिव ने बाबू को फाइलों की तलाश करने को कहा था। फाइलें न मिलने पर मुकदमा लिखाने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन, इसके बाद भी अभी तक फाइलों को तलाश नहीं किया गया। एमडीए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने फाइलों की तलाशने के लिए बाबू को समय दे दिया था। लेकिन, इसके बाद भी अभी तक फाइलेंं नहीं मिल पाई हैं। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी