कबाड़ में बेची जाएंगी बहराइच के मजदूरों की 18 साइकिलें Amroha News

पुरानी साइकिलें होने की वजह बेचने में आ रही परेशानीबहराइच के मजदूर यहां छोड़कर चले गए थे साइकिलें!

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 04:03 PM (IST)
कबाड़ में बेची जाएंगी बहराइच के मजदूरों की 18 साइकिलें Amroha News
कबाड़ में बेची जाएंगी बहराइच के मजदूरों की 18 साइकिलें Amroha News

अमरोहा, जेएनएन। लॉकडाउन के समय में अपने घरों को जाते वक्त बहराइच के मजदूर अपने साइकिलें यहीं पर छोड़ गए थे। जिनमें से कुछ साइकिलें अफसरों ने नीलाम कराकर धनराशि मनीआर्डर के जरिए उनके घरों को भेज दी थी तो कुछ की साइकिलें अभी तक नहीं बिक सकी हैं। अब उनको अफसरों ने कबाड़ में बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही उसकी बोली लगाकर प्राप्त होने वाली धनराशि मजदूरों को भिजवाई जाएगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था। जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर जहां-तहां फंस गए थे। ऐसे में कुछ मजदूरों ने साइकिलों से घर जाने के लिए सफर शुरू किया तो कुछ पैदल ही रवाना हो गए थे। उनकी स्थिति को देखते हुए सरकार ने प्रवासी मजदूरों को घर भिजवाने के निर्देश दिए थे। करीब एक माह पूर्व जनपद में हाइवे से साइकिल द्वारा बहराइच के लिए जा रहे करीब 25 मजदूरों को पुलिस ने जिवाई चौकी पर रोक लिया था। इसके बाद उनको जोया में ठहराया था। नाम व पता पूछने के बाद प्रशासन ने उनकी साइकिलें यही खड़ी करा दी थीं और उसको बेचकर धनराशि घर पर ही भिजवाने का आश्वासन दिया था। सात साइकिलों को नायब तहसीलदार ने नीलाम करा दिया था। उसको बेचने से प्राप्त धनराशि मनीआर्डर के जरिए मजदूरों को भेज दी थी। अब 18 साइकिलों के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो साइकिलें काफी पुरानी हैं जिसकी वजह से बिक नहीं रही हैं।

मामले में नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वह साइकिलों को बिकवाने के लिए कार्रवाई करें। इसमें किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए।

विवेक कुमार यादव, एसडीएम सदर  

chat bot
आपका साथी