जननायक समेत 16 ट्रेनें आज से पांच दिनों तक रहेंगी निरस्त, 20 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, यहा देखें सूची

रेलवे यात्र‍ियों को आज से कुछ द‍िनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यार्ड र‍िमॉडलिंग और रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनों को न‍िरस्‍त कर द‍िया गया हैं। कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 06:21 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 06:21 AM (IST)
जननायक समेत 16 ट्रेनें आज से पांच दिनों तक रहेंगी निरस्त, 20 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, यहा देखें सूची
रोजा यार्ड का रिमाडलिंग व बरतारा तक दोहरीकरण, 20 ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रोजा यार्ड का रिमाडलिंग और बरतार तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने सोमवार से शुक्रवार तक 16 ट्रेनों को निरस्त कर द‍िया है। 20 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इससे मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रोजा से सीतापुर तक विद्युतीकरण का काम काफी पहले हो चुका है। इसके अलावा ऊंचोलिया से महोली तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया गया है। महोली से सीतापुर तक दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। यह काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। रोजा से बरतारा के बीच दोहरीकरण और रोजा यार्ड का रिमाडलिंग नहीं किया गया है। इसके कारण रोजा से सीतापुर मार्ग पर ट्रेनों को संचालन करने में परेशानी होती है, कई बार ट्रेनों को बरतारा स्टेशन या रोजा स्टेशन पर घंटों रोके रखा जाता है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रोजा यार्ड का रिमाडलिंग व बरतारा तक दोहरीकरण का काम तीन से सात जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान 16 ट्रेनों को निरस्त और 20 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

निरस्त ट्रेनों की सूची :

अप व डाउन दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस : तीन जनवरी से सात जनवरी तक

अप व डाउन कांठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस : पांच जनवरी से सात फरवरी तक

अप व डाउन प्रयाग-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस : तीन जनवरी से सात जनवरी तक

अप व डाउन मंडवुआडीह-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस : पांच व छह जनवरी तक

अप व डाउन वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस : चार जनवरी से सात जनवरी तक

अप व डाउन वाराणसी-आनंद विहार एक्सप्रेस : छह व सात जनवरी

अप व डाउन बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर : तीन जनवरी से सात जनवरी तक

अप व डाउन सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर : तीन जनवरी से सात जनवरी तक

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

जम्मूतवी-कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस :- चार जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर

सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस : पांच जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर

रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्राह एक्सप्रेस : पांच व छह जनवरी को लखनऊ-रोजा होकर

कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस : छह जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद

एनजेपी-अमृतसर एक्सप्रेस : पांच जनवरी को लखनऊ-कानपुर-खुर्जा, मेरठ होकर

अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस : पांच जनवरी को मेरठ-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ होकर

कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस : पांच जनवरी को सहानरुप, मेरठ-कानपुर-लखनऊ होकर

जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस : छह जनवरी को सहारनपुर-मेरठ-लखनऊ होकर

आनंद विहार- सहरसा एक्सप्रेस : छह जनवरी को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर

लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस : छह जनवरी को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर

अप व डाउन दानपुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस : पांच व छह जनवरी को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस : पांच से सात जनवरी तक गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर

अप व डाउन सिगरौली- टनकपुर एक्सप्रेस : पांच से सात जनवरी तक लखनऊ-कानपुर-कांसगंज-बरेली कैंट होकर

अप व डाउन टनकपुर-शक्ति नगर एक्सप्रेस : पांच व छह जनवरी को लखनऊ-कानपुर-कांसगंज-बरेली कैंट होकर

देरी से चलने वाली ट्रेनें

जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस : छह जनवरी को चार घंटे देरी से चलेगी

हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस : छह जनवरी को पांच घंटे की देरी से चलेगी

नई दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस : सात जनवरी को एक घंटे की देरी से चलेगी

chat bot
आपका साथी