मुरादाबाद में 15 वर्ष के किशोर ने पकड़ी थी दारोगा के घोड़े की लगाम, जांच शुरू

कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट श्रम विभाग के सुपुर्द की जाएगी। श्रम विभाग ही दारोगा के खिलाफ कार्रवाई तय करेगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 07:10 AM (IST)
मुरादाबाद में 15 वर्ष के किशोर ने पकड़ी थी दारोगा के घोड़े की लगाम, जांच शुरू
मुरादाबाद में 15 वर्ष के किशोर ने पकड़ी थी दारोगा के घोड़े की लगाम, जांच शुरू

मुरादाबाद।  जयंतीपुर चौकी इंचार्ज रियाज हैदर जैदी पर घोडे की सवारी भारी पडने वाली है। जिस किशोर ने उनके घोडे की लगाम पकडी थी, उसकी उम्र 15 वर्ष है। इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से हुई है। बाल कल्याण समिति अब पूरा प्रकरण श्रम विभाग के पाले मे डालने की तैयारी कर रहा है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गुलजार अहमद के मुताबिक मीडिया में जिन दो किशोरों की तस्वीर वायरल हुई थी, उसमें से एक की मेडिकल रिपोर्ट शुक्रवार को न्यायपीठ को मिली। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक किशोर की आयु 15 वर्ष है। दूसरे किशोर की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे किशोर तक पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं। तलाश में बाल संरक्षण ईकाई के अलावा पुलिस बाल मित्र भी जुटी है। आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल रिपोर्ट श्रम विभाग के सुपुर्द होगी। श्रम विभाग ही दारोगा के खिलाफ कार्रवाई तय करेगा। 

chat bot
आपका साथी