अल्पसंख्यक बेटियों की शादी के अनुदान को मिले 1.38 करोड़

-मुरादाबाद की 690 बेटियों को दिया जाना है शादी अनुदान -आवेदन पत्रों के सत्यापन का काम तेज ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:10 PM (IST)
अल्पसंख्यक बेटियों की शादी के अनुदान को मिले 1.38 करोड़
अल्पसंख्यक बेटियों की शादी के अनुदान को मिले 1.38 करोड़

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : पिछले साल कोरोना संक्रमण काल में अल्पसंख्यक समाज की बेटियों को शादी अनुदान की धनराशि नहीं मिल पाई थी। बहुत कम बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिला। इस साल चुनावी माहौल है। ऐसे में अभी से 2021-22 के लिए 690 बेटियों की शादी के लिए अनुदान की धनराशि दिए जाने को एक करोड़ 38 लाख रुपये मिल गए है। आवेदकों का तहसील स्तर से सत्यापन हो रहा है। सत्यापन के बाद ही लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बेटियों को शादी के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान देता है। इसके लिए शादी से तीन महीने पहले और शादी से तीन महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ब्लाक में हार्ड कापी जमा करनी होती है। शहरी क्षेत्र के आवेदन करने वालों को तहसील सदर में अपने आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी जमा करनी होगी। आवेदन करने के लिए शादी का कार्ड, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, आय का प्रमाण होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में 46 हजार की आय वालों की बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं। शहरी क्षेत्र की उन बेटियों का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा जिनकी आय 56 हजार होगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि आनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठाया जा सकता है। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में लाभार्थियों के लिए धनराशि भी जारी कर दी है। जिन लोगों के आवेदन सत्यापन होने के बाद आते रहेंगे, उनको योजना का लाभ मिलता रहेगा। लेकिन, इसके लिए आनलाइन आवेदन कराने के बाद हार्ड कापी जमा कराना आवश्यक होगा। किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज भी लगाने हैं। आवेदन सही पाए जाने पर आपकी धनराशि खुद ही खाते में पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी