मुरादाबाद में फिर से बढऩे लगा संक्रमितों का ग्राफ,एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, जांच रिपोर्ट में 118 निगेटिव Moradabad News

04 कोरोना पॉजिटिव में संक्रमित के दो बेटे और दो भतीजे शामिल। कांशीराम नगर में पुलिस कर्मी की गर्भवती पत्नी ये क्षेत्र भी हुआ हॉटस्पॉट। तेजी से बढ़ रहे सक्रिय मामले।

By Edited By: Publish:Sun, 31 May 2020 02:45 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:40 AM (IST)
मुरादाबाद में फिर से बढऩे लगा संक्रमितों का ग्राफ,एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, जांच रिपोर्ट में 118 निगेटिव Moradabad News
मुरादाबाद में फिर से बढऩे लगा संक्रमितों का ग्राफ,एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, जांच रिपोर्ट में 118 निगेटिव Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन।  शनिवार की दोपहर लखनऊ पैथलैब से मिली 128 लोगों की रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 118 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट निजी पैथलैब से मिली है। चार पॉजिटिव मुहल्ला लाल मस्जिद के कोरोना संक्रमित के परिवार से हैं। इसमें दो बेटे और दो भतीजे हैं। इसके अलावा दो चक्कर की मिलक, दो बारादरी, एक गर्भवती कांशीरामनगर तथा एक महिला डिलारी के गांव वाजिदपुर की है। 

मुरादाबाद के शहर और देहात में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार की दोपहर लखनऊ पैथलैब से मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। लाल मस्जिद के निर्यातक के कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के भी नमूने लिए गए थे। आज मिली रिपोर्ट में उनका 11 साल का बेटा, 16 साल की बेटी, बड़े भाई के दो बेटे पॉजिटिव निकले। मुहल्ला बारादरी में पांच साल और सात साल के बच्चे भी पॉजिटिव आए हैं। कांशीराम नगर कालोनी के रहने वाले पुलिसकर्मी की गर्भवती पत्नी और एक डिलारी के गांव वाजिदपुर की महिला भी कोरोना संक्रमित आई है। इसके अलावा निजी पैथलैब से एक 58 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि शनिवार को 11 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक निजी पैथलैब ने नमूना लिया था। इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों के भी नमूने लिए जाएंगे। सभी कोरोना पॉजिटिव को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा इन सभी के संपर्क में आने वालों की अब रेंडम जांच भी की जाएगी। 

 
chat bot
आपका साथी