वाहनों का पास लेने को पहुंचे जिला पंचायत प्रत्याशी

जागरण संवाददाता मीरजापुर पंचायत चुनाव में नामांकन और प्रतीक आवंटन के बाद प्रचार प्रसार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:22 PM (IST)
वाहनों का पास लेने को पहुंचे जिला पंचायत प्रत्याशी
वाहनों का पास लेने को पहुंचे जिला पंचायत प्रत्याशी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पंचायत चुनाव में नामांकन और प्रतीक आवंटन के बाद प्रचार प्रसार का दौर तेज हो गया है। इसके लिए वाहन पास लेने उम्मीदवार और उनके प्रस्तावक कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एडीएम भू राजस्व के न्यायालय के साथ ही सभी ब्लाकों पर पहुंचे। वाहन पास लेने के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने विशेष एहतियात बरती। वाहन पास वितरण के दौरान केवल उम्मीदवार अथवा उनके प्रस्तावक को ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति मिली। आवंटन के दौरान लंबी लाइन लगी रही, इस दौरान कोविड नियमों की अनदेखी की गई। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को रिटर्निंग आफिसर एडीएम भू राजस्व हरिशंकर यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने प्रतीक चिह प्रदान किया। सहयोग में सहायक मो. आसिफ इकबाल, गिरीश मिश्रा आदि लगे रहे। विकास खंड सिटी में बीडीओ श्वेतांक सिंह ने उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों को वाहन पास का वितरण किया। 45 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 937 लोगों ने नामांकन किया। जांच के दौरान 931 नामांकन फार्म सही मिले, इसमें से तीन को विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिया गया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 45 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। रिटर्निंग आफिसर एडीएम भू राजस्व हरिशंकर यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने शेष 883 उम्मीदवारों को प्रतीक चिह प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी