लखनिया दरी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता अहरौरा (मीरजापुर) वाराणसी से मंगलवार को स्कार्पियो से दोस्तों के साथ ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 08:34 PM (IST)
लखनिया दरी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से युवक की मौत
लखनिया दरी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : वाराणसी से मंगलवार को स्कार्पियो से दोस्तों के साथ लखनिया दरी जल प्रपात पर पिकनिक मनाने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में डूबने से मौत हो गई। हालांकि जिस स्थान पर युवक की मौत हुई है, वहां पानी कम था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकाल कर थाने ले आई। उसके साथ आए एक युवक से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने मृत युवक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है।

वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर निवासी अनवर (30) पुत्र मकसूद मंगलवार को अपने साथी फिरोज, सदरूद्दीन, खालिख खान, चुन्ना, दिलीप पटेल, राजू व सरफराज के साथ लखनिया दरी जल प्रपात पर पिकनिक मनाने आए थे। साथी फिरोज ने बताया कि शाम करीब चार बजे पांच साथियों के साथ अनवर नहा रहे थे। उसके साथ सरफराज और सदरूद्दीन खाना बना रहे थे। इसी दौरान नहा रहे साथियों ने शोर मचाना शुरू किया कि अनवर पानी में डूब गया है। जल प्रपात पर मौजूद पुलिकर्मी डूबे युवक के शव को बाहर निकाल कर थाने ले आए। इसी दौरान अन्य साथी मौके से भाग निकले। वर्जन

लखनिया दरी के चट्टान से फिसलकर युवक कुंड में गिर गया था और उसके

सिर में चोट लगने के कारण वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

अजीत श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अहरौरा। दस दिन में हुई तीसरी मौत

लखनिया दरी व चूना दरी जल प्रपात पर दस दिन पूर्व वाराणसी व जौनपुर के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। उसके बाद भी सैलानी सबक नहीं ले रहे हैं और पानी में नहाने के दौरान उनकी मौत हो रही है। जल प्रपात पर सुरक्षा की मांग

स्थानीय लोगों ने लखनिया दरी जल प्रपात पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। लोगों की मांग है कि जब तक सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर लिए जाते तब तक के लिए रोक लगा देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी