आरक्षण पर आठ मार्च तक कर सकते हैं दावा व आपत्ति

- डीपीआरओ कार्यालय में नौ मार्च को एकत्र होंगे दावा व आपत्ति - समिति 10 से 12 मार्च तक करेगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:04 PM (IST)
आरक्षण पर आठ मार्च तक कर सकते हैं दावा व आपत्ति
आरक्षण पर आठ मार्च तक कर सकते हैं दावा व आपत्ति

- डीपीआरओ कार्यालय में नौ मार्च को एकत्र होंगे दावा व आपत्ति

- समिति 10 से 12 मार्च तक करेगी परीक्षण, निस्तारण के बाद प्रकाशन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण बीते दो मार्च को जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। आरक्षण के बाद अटकलों का बाजार तो समाप्त हो गया लेकिन अब आरक्षण को लेकर दावा व आपत्तियों का दौर आरंभ हो गया है। जनपद में चार से आठ मार्च तक प्रस्तावों पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इन दावा और आपत्तियों को नौ मार्च को डीपीआरओ कार्यालय में एकत्र किया जाएगा।

जिला पंचायत राज अधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि आपत्तियों का जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति 10 से 12 मार्च के तक परीक्षण व निस्तारण और अंतिम रूप से सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद 13 और 14 मार्च को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। बताया कि 15 मार्च को जिला मजिस्ट्रेट पंचायती राज निदेशालय केा आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची भेजी जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ अविनाश सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसोदिया और डीपीआरओ अरविद कुमार ने संयुक्त रूप से आरक्षण जारी किया था। जनपद के 12 ब्लाक के 809 ग्राम प्रधान, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1092 पदों के लिए आरक्षण था।

------------ एक नजर

ग्राम पंचायत : 809

प्रधान : 809

ग्राम पंचायत सदस्य : 10471

क्षेत्र पंचायत सदस्य : 1092

जिला पंचायत सदस्य : 44

ब्लाक प्रमुख : 12

जिला पंचायत अध्यक्ष : 01

chat bot
आपका साथी