अमर शहीद नरेंद्र चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा जनपद के अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव के जयंती के शुभ अवसर पर नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में एक सभा आयोजित की गई। जिसमें अमर शहीद के प्रतिमा पर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा. अरविद श्रीवास्तव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:30 PM (IST)
अमर शहीद नरेंद्र चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
अमर शहीद नरेंद्र चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा जनपद के अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव के जयंती के शुभ अवसर पर नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में एक सभा आयोजित की गई। जिसमें अमर शहीद के प्रतिमा पर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा. अरविद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव, व जिल महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में शहीद नरेश चंद्र के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। छात्र जीवन से ही भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहूती दे दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहीद नरेश श्रीवास्तव नगर के गुरहट्टी बाजार स्थित बीएलजे इंटर कालेज के छात्र थे। 10वीं की पढ़ाई के दौरान देश की आजादी के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया था। नौ अगस्त 1942 व पार्लियामेंट में उस समय के मिनिस्टर एमरी के भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के विरोध में भाषण देने पर आग बबूला हो गए। निश्चित रूप से अमर शहीद का शत शत नमन हैं। जिलामंत्री ने कहा कि शहीद नरेश चंद्र के क्रांतिकारी जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी