मनरेगा के तहत काम करने को लगाई गुहार

विकास खंड क्षेत्र के पटेहरा कला ग्राम पंचायत के विभिन्न टोला से दो दर्जन महिलाओं ने मनरेगा में काम करने की उत्सुकता लिए काम करने की इच्छा जाहिर की। महिलाओं ने नया जॉब कार्ड बनवाने की अपील भी की। इस दौरान रेखा प्रेमा मुनिया मुन्नी संगीता चमेलिया कृष्णावती गीता सुदामी सुखवंती गुजरतिया एवं जड़ावती आदि महिलाओं ने आप बीती सुनाते हुए बताया कि लॉकडाउन में बाहर नहीं जाने से रोजमर्रा के खर्चो की समस्या आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 06:19 PM (IST)
मनरेगा के तहत काम 
करने को लगाई गुहार
मनरेगा के तहत काम करने को लगाई गुहार

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र के पटेहरा कला ग्राम पंचायत के विभिन्न टोला से दो दर्जन महिलाओं ने मनरेगा में काम करने की उत्सुकता लिए काम करने की इच्छा जाहिर की। महिलाओं ने नया जॉब कार्ड बनवाने की अपील भी की। इस दौरान रेखा, प्रेमा, मुनिया, मुन्नी, संगीता, चमेलिया, कृष्णावती, गीता, सुदामी, सुखवंती, गुजरतिया एवं जड़ावती आदि महिलाओं ने आप बीती सुनाते हुए बताया कि लॉकडाउन में बाहर नहीं जाने से रोजमर्रा के खर्चो की समस्या आ रही है। जिससे तत्काल जॉब कार्ड बनवा कर मनरेगा में काम दिया जाए जिससे घर और परिवार का खर्च वहन किया जा सकें। इस संबंध में बीडीओ द्वारा ग्राम सचिव आशुतोष पाठक को तत्काल जॉब कार्ड बनाने व स्टीमेट बनवा कर सभी जरूरतमंदों को तीन दिन के अंदर काम देने के लिए निर्देश जारी किए गए है।

chat bot
आपका साथी