किसानों के विरोध चलते काम रोका, पहुंचे अफसर

क्षेत्र के करहट गांव में बुधवार को कार्य करने पहुंची डीएफसीसी निर्माण कंपनी को किसानों के विरोध के चलते काम को रोकना पड़ा। किसानों की मांग थी कि जब तक किसानों के साथ अगली बैठक नहीं होगी तब तक किसान भूमि पर काम नहीं करने देंगे। मौके पर एडीएम राजस्व एसडीएम चुनार सत्य प्रकाश सिंह सीओ चुनार हितेंद्र कृष्ण पीएससी बल के साथ थाना अदलहाट व नरायनपुर चौकी की फोर्स के साथ पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 08:17 PM (IST)
किसानों के विरोध चलते 
काम रोका, पहुंचे अफसर
किसानों के विरोध चलते काम रोका, पहुंचे अफसर

जासं, अदलहाट (मीरजापुर) : क्षेत्र के करहट गांव में बुधवार को कार्य करने पहुंची डीएफसीसी निर्माण कंपनी को किसानों के विरोध के चलते काम को रोकना पड़ा। किसानों की मांग थी कि जब तक किसानों के साथ अगली बैठक नहीं होगी तब तक किसान भूमि पर काम नहीं करने देंगे। एडीएम राजस्व, एसडीएम चुनार सत्य प्रकाश सिंह, सीओ चुनार हितेंद्र कृष्ण, पीएससी बल के साथ थाना अदलहाट व नरायनपुर चौकी की फोर्स के साथ पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि निर्माण कंपनी केवल अंडर ग्राउंड के स्थान रेलवे के ऊपर से गुजरने वाले रेलवे व मार्ग के ओवरब्रिज का ही निर्माण करेंगे। किसानों की भूमि पर कोई अतिरिक्त कार्य नहीं किये जाने के निर्णय के बाद किसान मानने को तैयार हो गए। रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक किसानों की भूमि पर कार्य नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया। महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, झूरी सिंह, लक्ष्मण सिंह, सावित्री देवी, विजय विश्वकर्मा, पुनवासी पटेल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी