एक प्रोडक्ट- एक ब्लाक की तर्ज पर कार्य करें एफपीओ

जागरण संवाददाता मीरजापुर पिपराडाड़ स्थित कृषि भवन में फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन (कृ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:59 PM (IST)
एक प्रोडक्ट- एक ब्लाक की तर्ज पर कार्य करें एफपीओ
एक प्रोडक्ट- एक ब्लाक की तर्ज पर कार्य करें एफपीओ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पिपराडाड़ स्थित कृषि भवन में फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन (कृषक उत्पादक संगठन), कृषि विभाग, बैंकर्स व जिला आयोजित किया गया।

उप कृषि निदेशक डा. अशोक उपाध्याय ने कहा कि सभी एफपीओ एक प्रोडक्ट, एक ब्लाक की तर्ज पर कार्य करें ताकि उनके विपणन में भी सुगमता हो सके। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अनुप्रिया ने बताया कि नाबार्ड से पोषित एफपीओ को यथावश्यक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा जो एफपीओ नाबार्ड से संचालित नहीं है, उन्हें भी नाबार्ड द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी एफपीओ तीन वर्षीय व्यावसायिक योजना बनाए व फार्मर शेयर होल्डर की संख्या में ज्यादा से ज्यादा वृद्धि करें। इंडियन बैंक आरएमपीसी प्रबंधक वीर सिंह ने बताया कि जो भी एफपीओ राइस मिल, फूड प्रोसेसिग इत्यादि योजनाओं हेतु बैंक से अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक का ऋण लेने के इच्छुक हैं, उनको बैंक अपनी शर्तो पर ऋण देने के लिए तैयार है।

chat bot
आपका साथी