स्वच्छता मिशन के तहत कार्य का किया शुभारंभ

राजगढ़ विकास खंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:20 PM (IST)
स्वच्छता मिशन के तहत कार्य का किया शुभारंभ
स्वच्छता मिशन के तहत कार्य का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता भांवा (मीरजापुर) : राजगढ़ विकास खंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान अंतर्गत ओडीएफ के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए गांव में ठोस व तरल कचरा अवशिष्ट प्रबंधन के लिए गड्ढा खोदकर पक्का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज कुमार वर्मा ने डढि़या ग्राम पंचायत में जेसीबी से गड्ढा खोदवाने का कार्य शुभारंभ कराया। कोविड-19 महामारी को देखते हुए व आगामी बरसात से गांव में जमा हुए कचड़ा व पानी सड़ने से तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इसकी रोकथाम के लिए तथा गांव को स्वच्छ बनाने के लिए शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक गांव में कचरा अवशिष्ट प्रबंधन के लिए कंपोस्ट गड्ढा एवं तरल अवशिष्ट के लिए सोखता युक्त गढ्ढा बनाया जा रहा है। तरल कचरा अवशिष्ट व बरसात का पानी नालियों से सोख्ता बनाए गए गड्ढे में पहुंचाया जा रहा है। इससे कोविड-19 महामारी एवं अन्य संक्रामक बीमारियों को गांव में फैलने से रोकथाम की जा सके। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण लाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिव्या सिंह, ग्राम प्रधान पति अजय सोनी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी