मानक के विपरीत कार्य, विरोध में उतरे लोग

नगर के फतहां पोखरी गली में पुराने खडंजे को निकालकर सीमेंट ब्लाक लगाने व नाली निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। सुबह कुछ लोगों ने कार्य विवरण के बारे में पूछताछ की तो जेई भड़क गए और अपने मुताबिक कार्य करने की बात कहने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 05:30 PM (IST)
मानक के विपरीत कार्य, विरोध में उतरे लोग
मानक के विपरीत कार्य, विरोध में उतरे लोग

जासं, मीरजापुर : नगर के फतहां पोखरी गली में पुराने खडंजे को निकालकर सीमेंट ब्लाक लगाने व नाली निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। सुबह कुछ लोगों ने कार्य विवरण के बारे में पूछताछ की तो जेई भड़क गए और अपने मुताबिक कार्य करने की बात कहने लगे। माहौल खराब होता देख देख पहले तो जेई बाद में ठेकेदार साइड से चलते बने। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 19-20 वर्ष पुरानी लगभग 100 फीट लंबी व ढाई फीट चौड़ी पक्की नाली को पुन: बनाने की मांग लोग कर रहे हैं जिस पर वर्तमान में अतिक्रमण किया गया है। इस मामले में जब जेई व ठेकेदार से लागत धनराशि एवं लंबाई चौड़ाई इत्यादि की बात स्थानीय लोगों ने पूछा तो वे उन पर ही भड़क गए और अपने मुताबिक काम करने की बात कहकर चले गए। विरोध करने वालों में श्यामलाल चौहान, हरिश्चंद्र बिद, सूरज तिवारी, संतोष वर्मा, मुन्नी देवी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी